जब्त 956.02 लीटर देशी व विदेशी शराब विनिष्ट किया गया ♦ चार थानों के शराब का हुआ विनिष्टीकरण

संवाददाता
उदाकिशुनगंज, मधेपुरा
नयानगर/उदाकिशुनगंज/मधेपुरा/बिहार : उदाकिशुनगंज थाना परिसर में शुक्रवार को गड्ढे खोदकर जब्त की गई करीब 956.02 लीटर देशी और विदेशी शराब का शराब का विनिष्टीकरण किया गया। अनुमंडल के उदाकिशुनगंज, बिहारीगंज, आलमनगर और चौसा थाना क्षेत्र से बरामद शराब का विनिष्टीकरण किया गया। शराब विनष्टीकरण के दौरान एसडीएम जेड हसन, उत्पाद अधीक्षक अमृता प्रीतम, उदाकिशुनगंज थानाध्यक्ष जे के सिंह, आलमनगर थानाध्यक्ष राजेश कुमार, बिहारीगंज थानाध्यक्ष बीडी पंडित मौजूद थे।
