जब्त 956.02 लीटर देशी व विदेशी शराब विनिष्ट किया गया ♦चार थानों के शराब का हुआ विनिष्टीकरण
नयानगर/उदाकिशुनगंज/मधेपुरा/बिहार : उदाकिशुनगंज थाना परिसर में शुक्रवार को गड्ढे खोदकर जब्त की गई करीब 956.02 लीटर देशी और विदेशी शराब का शराब का विनिष्टीकरण किया गया। अनुमंडल के उदाकिशुनगंज, बिहारीगंज, आलमनगर और चौसा थाना क्षेत्र से बरामद शराब का विनिष्टीकरण किया गया। शराब विनष्टीकरण के दौरान एसडीएम जेड हसन, उत्पाद अधीक्षक अमृता प्रीतम, उदाकिशुनगंज थानाध्यक्ष जे के सिंह, आलमनगर थानाध्यक्ष राजेश कुमार, बिहारीगंज थानाध्यक्ष बीडी पंडित मौजूद थे।
एसडीएम एसजेड हसन ने कहा कि शराब और इसके कारोबार को लेकर प्रशासन शख्त है। शराब को लेकर क्षेत्र में लागातार छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि शराब के धंधे को किसी भी सूरत में पनपने नहीं दिया जाएगा। उन्होंने सभी थानाध्यक्ष को शराब के विरुद्ध विशेष छापेमारी अभियान जारी रखने का निर्देश दिया। उन्होंने बताया कि विभिन्न थाना क्षेत्र से बरामद 861.1 देशी और 94.92 विदेशी शराब का विनिष्ठिकरण किया गया। एसडीएम जेड हसन ने बताया कि शराब कारोबारी पर नकेल कसी जा रही है। एसडीएम ने बातचीत में बताया कि शराब बंदी और शराब विनिष्टीकरण पुलिस प्रशासन की एक बड़ी मुहिम है। जिसे हर हाल में पूरा किया जायेगा। उन्होंने ने कहा कि शराबी और शराब कारोबारी पर कड़ी नजर रखी जा रही है।