आवास योजना हेतु योग्य व्यक्ति के चयन का जांच करने गए थे ग्रामीण आवास पर्यवेक्षक ♦ मुखिया पति ने जियो टैगिंग के नाम पर 2 हजार रु वसूली का लगाया आरोप
नयानगर/उदाकिशुनगंज/मधेपुरा/बिहार : उदाकिशुनगंज प्रखंड क्षेत्र के लक्ष्मीपुर पंचायत अंतर्गत मुखिया शबनम देवी के पति रामदेव राम और उनके समर्थकों द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना हेतु योग्य व्यक्ति की चयन का जांच करने गए ग्रामीण आवास पर्यवेक्षक रितेश कुमार के साथ मारपीट और अभद्र व्यवहार किए जाने का मामला प्रकाश में आया है।
घटना गुरुवार के दिन का बताया जा रहा है। बीडी रणपाल पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि जय किशोर ठाकुर के बीच बचाव के कारण ग्रामीण आवास पर्यवेक्षक रितेश कुमार किसी तरह वहां से जान बचाकर भाग निकले। ग्रामीण आवास पर्यवेक्षक रितेश कुमार ने बताया कि वार्ड नंबर 1 और वार्ड नंबर 8 के वार्ड सदस्य और लाभुक राधा देवी, मीना देवी, बेबी देवी, सुनीता देवी, विमला देवी, कोकिया देवी, सुमित्रा देवी, मंजू देवी, चंद्रमा देवी, तुलकी देवी के द्वारा दिए गए आवेदन के आलोक में प्रधानमंत्री आवास योजना प्रतीक्षा सूची में नाम जोड़ने हेतु योग्य व्यक्ति की चयन का जांच करने गए थे कि मुखिया पति रामदेव राम समर्थक विवेक कुमार और अन्य लोगों के द्वारा अवैध लोगों का नाम सूची में जोड़ने का दबाव डाल रहे थे। जब हमने ऐसा करने से मना किया तो मेरे साथ अभद्र व्यवहार किया गया, गाली गलौज और मारपीट की। इसकी जानकारी हमने प्रखंड विकास पदाधिकारी को दे दिया है। आगे की कार्रवाई प्रखंड विकास पदाधिकारी के आदेशानुसार किया जाएगा।
वहीँ इस बाबत मुखिया पति रामदेव राम ने बताया कि ग्रामीण आवास पर्यवेक्षक रितेश कुमार के द्वारा जियो टैगिंग और प्रतीक्षा सूची में नाम जोड़ने का झांसा देकर लाभुकों से दो हजार रुपया की अवैध वसूली की जा रही थी जब की प्रतीक्षा सूची में नाम डालने का काम ग्रामीण आवास सहायक को करना होता है। मैंने ग्रामीण आवास पर्यवेक्षक के साथ कोई भी गलत व्यवहार नहीं किया ना मारपीट किया उनके साथ जो भी घटना हुई गांव के लाभुकों ने किया।
इस मामले पर प्रखंड विकास पदाधिकारी मुर्शीद अंसारी ने बताया कि मामले की जानकारी मिली है, मामला गंभीर है जांच पड़ताल होने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है।