मधेपुरा : एमबीसीसी टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट मैच सहरसा और सहसौल टीम के बीच खेला गया

Sark International School
Spread the news

सहसौल ने सहरसा को 4 विकेट से हरायासहसौल टीम के खिलाड़ी याकूब को मिला मेन ऑफ द मैच का खिताब

आकाश दीप
संवाददाता
उदाकिशुनगंज, मधेपुरा

नयानगर/उदाकिशुनगंज/मधेपुरा/बिहार :  उदाकिशुनगंज प्रखंड क्षेत्र के खाड़ा पंचायत के खाड़ा गांव के राजकीयकृत शास्त्री स्मारक उच्च विद्यालय खाड़ा के खेल मैदान में एमबीसीसी टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट मैच सहरसा और सहसौल टीम के बीच खेला गया। सहरसा टीम ने टॉस जीतकर कर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 124 रन बनाया।जिसमें रूपेश कुमार ने 22 गेंद खेलते हुए 24 रन बनाया, वहीं विकाश कुमार ने 7 गेंद खेलते हुए 17 रन बनाया तो वहीं आनंद कुमार ने 11 गेंद में 12 रन का योगदान दिया।

वहीं सहसौल टीम के गेंदबाज रूपेश ने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए 4 ओवर में 3 विकेट लिया तो वहीं याकूब ने भी अपने गेंदबाजी का कमाल दिखाते हुए 4 ओवर में 3 विकेट लेने में कामयाबी हासिल की।वहीं लक्ष्य का पिछां करते हुए सहसौल की टीम ने 16 ओवर 3 में हीं 6 विकेट के नुकसान पर 125 रन बनाके 4 विकेट से मैच जीत लिया।जिसमें मुर्शलीम ने अपने कलाई का कमाल दिखाते हुए 23 गेंद में 34 रन बनाए तो दीपक ने भी अपना कमाल दिखाते हुए 11 गेंद में 22 रन बनाया।तो वहीं बंटी ने भी अपना कमाल दिखाते हुए 7 गेंद में 11 रन का योगदान दिया।वहीं सहरसा टीम के गेंदबाज मिराज ने गेंदबाजी करते हुए 4 ओवर में 4 विकेट लिया तो वहीं रूपेश कुमार ने भी 2 ओवर में 2 विकेट लेने में सफलता प्राप्त किया।लेकिन सहरसा टीम को सफलता नही मिल पायी ।

सहसौल टीम के खिलाड़ी याकूब को मिला मेन ऑफ द मैच का खिताब दिया गया। मैच में उदघोषक के रूप में मिथुन कुमार और माधव झा, निर्णायक की भुमिका गौरव सिंह और राजाराम पाटिल, तथा स्कोरर की भुमिका मुरारी झा ने निभाया। आयोजन कमिटी के सदस्य सुमित कुमार लालू, ब्रजेश सिंह, दीपक कुमार सहित अन्य सदस्य खेल मैदान पर विधि व्यवस्था बनाये रखने के साथ साथ खिलाड़ियों को खेल के दौरान समुचित सुविधाएं उपलब्ध कराने में भरपूर सहयोग दिया।


Spread the news
Sark International School