दरभंगा : रोड नही तो वोट नही, वर्षो से वंचित है पक्कीकरण और गली नाली से महादलित टोल

Sark International School
Spread the news

पंकज कुमार की रिपोर्ट

मनीगाछी/दरभंगा/बिहार : राज्य सरकार की ओर से सात निश्चय योजना के तहत हर घर गली नाली मोहल्ला सड़क को पक्कीकरण कार्य किया जा रहा है लेकिन इस योजना से आज भी मैनारहिका महादलित टोल (पासवान) के वासी वंचित है।

ऐसा ही मामला बाजितपुर पंचायत के बेनीपुर मुख्य सड़क से मुस्तकिम नटवा के घर से पूर्व सरपंच मो० ईशा के घर तक सड़क जगह-जगह गढ्ढा और जल-जवाव व कीचड़ की स्थिति बनी हुई है। वहाँ के रहने वाले ग्रामीण केवल पासवान, नथुनी पासवान, रघु पासवान, कुशे पासवान, राजू पासवान, राजेंद्र पासवान, रंजीत पासवान, गुले पासवान, दिनेश पासवान सहित अन्य लोगो ने हिन्द टीवी 24 को बताया कि थोड़ी बारिश के कारण सड़क पर कीचड़ और जल जमाव की स्थित बनी हुई है। बीस साल से इसे देखने वाला कोई नही है। मात्र एक ही सड़क होने के कारण हम सभी लोगो ने इस समस्या के समाधान करने के लिए गाँव के प्रधान मुखिया से कितने बार अवगत कराया गया लेकिन हमेशा बन जाने का आवासन दिया गया है पर आज तक नही बना है।

परन्तु इस पंचायत में जो भी मुखिया बना है किसी ने इस समस्या का समाधान करने का प्रयास नही किया है। क्या महादलित समझकर जनप्रतिनिधि लोगो को इस समस्या का हल नही किया जा रहा है? पंचायत में सभी मोहल्ला में गली नाली और पक्कीकरण किया गया है तो आखिर इस मोहल्ला का क्यो नही? इस बार सभी लोगो की मांग है कि रोड दो तो वोट देंगे। क्योंकि चुनाव के समय जब आता है तो चुपड़ी चुपड़ी बातो से जनता से क्या-क्या वादा किये जाते है जब जीतकर चले जाते है तो एक बार देखने के लिए भी नही आते है।दूसरी ओर इसी पंचायत के वार्ड 06 और 10 के बीच झुना यादव के घर से राजा राम यादव के घर तक सड़क पक्कीकरण कार्य किया गया है लेकिन नाला निर्माण कार्य नही किये जाने के कारण जल-जवाव की स्थित बनी हुई है।

ग्रामीण निरंजन यादव, रंजीत यादव, रसपाल चौपाल, पुजन यादव, शंकर यादव ने बताया कि सड़क को पक्कीकरण कार्य किया गया है लेकिन नाला नही रहने के कारण थोड़ी सी बारिश में सड़क पर जल-जमाव है। जिससे लोगो को घर से निकला मुश्किल हो गया है। जल-जमाव के कारण बदबू आता रहता है और अनेक प्रकार की बिमारियो से लोगो को सामना करना पड़ सकता है।


Spread the news
Sark International School