दरभंगा : अलग अलग सड़क दुर्घटना में एक छात्रा की मौत, दो गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती

Spread the news

ज़ाहिद  अनवर (राजु)
उप संपादक

दरभंगा/बिहार : आज का दिन सड़क दुर्घटनाओं का दिन रहा। पहली घटना सिंहवाड़ा प्रखंड से जुड़ा है। प्राप्त सूचना अनुसार सिंहवाड़ा के कटहलिया गांव निवासी शौकत अली की 19 वर्षीया पुत्री फौजिया परवीन अपनी पड़ोसी लड़की हेना को मैट्रिक की परीक्षा दिलाने स्कूटी से ले जा रही थी। एनएच 57 पर कंसी के पास पहले से एक ट्रक खड़ी थी जिसमें संतुलन बिगड़ने के कारण जाकर ठोकर मार दी। घटनास्थल पर ही फौजिया की मौत हो गई और हेना बुरी तरह जख्मी हो गई। जिसका उपचार दरभंगा के एक निजी नर्सिंग होम में हो रहा है।

मालूम हो कि परीक्षार्थी हेना की मां की मौत बुधवार को हो गई थी। जिसकी कारण वह परीक्षा देने से इनकार कर रही थी। जबकि मृतक लड़की मिल्लत कॉलेज में बी.ए. प्रथम वर्ष की छात्रा थी। दूसरी ओर जाले प्रखण्ड कार्यालय में पदस्थापित वरीय लेखा सहायक भी वाहन दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल ही गए। इन्हें घायलावस्था में स्थानीय लोगो ने रेफरल अस्पताल पहुंचाया जहां से बेहतर ईलाज के लिए डीएमसीएच रेफर किया गया है।

मिली जानकारी के अनुसार वरीय लेखा सहायक कृष्ण किंकर शर्मा अपने पैतृक गांव मधुबनी जिला के बिस्फी के रघौली से अपने बाइक से कार्यस्थल जाले आने के दौरान गुरुवार को कमतौल-जोगियारा पथ के गररी के निकट बाइक के दुर्घटनाग्रस्त होने से घायल हो गये हैं।


Spread the news