मुजफ्फरपुर : निर्वाचन में अपने उत्तरदायित्वो का निर्वहन पूरी ईमानदारी करें, थोड़ी सी चूक पर कार्रवाई तय- डीएम

Sark International School
Spread the news

अंजुम शहाब
ब्यूरो
मुजफ्फरपुर

मुजफ्फरपुर/बिहार : जिलाधिकारी आलोक रंजन घोष के द्वारा आगामी लोक सभा निर्वाचन 2019 के मद्देनजर सेक्टर पदाधिकारियों की ब्रीफिंग जिला परिषद के सभागार में हुई। ब्रीफिंग में जिलाधिकारी ने उपस्थित सभी सेक्टर पदाधिकारियों को चुनाव पूर्व, मतदान के तिथि के पूर्व, मतदान की तिथि एवं मतदान समाप्ति के उपरांत उनकी जिम्दारियों से अवगत कराया साथ ही नसीहत भी दी कि निर्वाचन में अपने उत्तरदायित्वो का निर्वहन पूरी ईमानदारी के साथ करे। इसमे थोड़ी सी चूक पर कार्रवाई तय है।

ब्रीफिंग में निर्देश दिया गया कि मतदान केंद्र का स्केच मैप तैयार कर वैकल्पिक रास्तो को भी मैप में दर्शाएं एवं मतदान केंद्र पर मूलभूत सुविधाओं एवं उसके भौतिक स्थिति का विहित प्रपत्र में रिपोर्ट दें। मतदान केंद्र का व्यापाक प्रचार-प्रसार करे तथा यह सुनिश्चित करें कि मतदान केंद्र के 200 मी की परिधि में किसी पार्टी का कार्यलय न हो। मतदान केंद्र में बिना अनुमति वाले प्रचार वाहनों पर नजर रखे तथा संपत्ति के विरूपण के मामलों को सूचीबद्ध करें। यह सुनिश्चित करे कि एम सी सी के उलंघन के मामलों का अनुपालन हर हाल में हो। मतदान केंद्र में ई वी एम/वी वी पैट का प्रदर्शन सुनिश्चित हो।

ब्रीफिंग में जिलाधिकारी ने सेक्टर पदाधिकारियो को स्पस्ट निर्देश दिया कि मतदाताओ को मतदान के प्रति विश्वास जागृत करने हेतु सम्बद्ध पुलिस पदाधिकारी के साथ बार-बार मतदान क्षेत्र का भ्रमण करे। विशेष कर वैसे गाँव, टोले मतदाताओ के समूह, परिवार और व्यक्ति की पहचान करे जो चुनाव को भयाक्रांत कर चुनाव को प्रभावित कर सकते हैं। मतदाताओ को डराने, धमकाने या प्रलोभन देने वाले तत्वो पर कड़ी नजर रखने एवं उनके विरुद्ध की जाने वाले कार्रवाई के बारे में जानकारी दी गई। निर्देश दिया गया कि भेद्द मतदान क्षेत्र के टोले के मतदाता मतदान कर रहे है कि नही, इसकी जानकारी रखना एवं ऐसे टोले में जाकर उन्हें मतदान करने हेतु प्रेरित किया जाना सुनिश्चित करेंगे। इस तरह से मतदान की तिथि एवं मतदान समाप्ति के उपरांत सेक्टर मजिस्ट्रेट के कार्यो एवं दायित्वों की विस्तृत जानकारी दी गई। नियंत्रण कक्ष से निरंतर संपर्क बनाए रखना,मतदान समाप्ति के पूर्व ई वी एम/वी वी पैट के रख -रखाव,प्रपत्र 17 सी की प्रति को उपलब्ध कराना,प्रपत्र 17 ए के बारे में में भी जानकारी दी गई।

मालूम हो कि कुल 318 सेक्टर पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की जा रही है।ब्रीफिंग में उप विकासः आयुक्त, ए सी,आपदा ,अनुमंडल पदाधिकारी पूर्वी, उप निर्वाचन पदाधिकारी तथा अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।


Spread the news
Sark International School