दरभंगा/बिहार : सामाजिक एवं शिक्षा के क्षेत्र में अच्छे कार्य करने हेतु शिक्षाविद समाजसेवक शाहिद अतहर निर्देशक मैक्सिमाएंड हेल्थकेयर प्राइवेट लिमिटेड नई दिल्ली को हाशमी स्पोर्ट्स के तरफ से अलहिलाल अस्पताल में सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर शाहिद अतहर ने कहा कि यह मेरे लिए बड़े सौभाग्य की बात है कि हाशमी स्पोर्ट्स के तरफ से मुझे यह सम्मान दिया जा रहा है परंतु मैं इस काबिल नहीं हूं। यह मिथिला एवं दरभंगा जिला के हर नागरिक के लिए है जिनका योगदान सामाजिक एवं शिक्षा के क्षेत्र में कार्य करते हैं। उन्होंने कहा कि मैं इस अवसर पर अपने बड़े भाई एवं मैक्सिमाएंड हेल्थकेयर प्राइवेट लिमिटेड नई दिल्ली के चेयरमैन सह अलहिलाल अस्पताल के निदेशक डॉक्टर अहमद नसीम आरजू का शुक्रगुजार हूं कि इनके संरक्षण में शिक्षा के क्षेत्र में काम करने का मौका बार-बार मिल रहा है एवं एक बार फिर आशा करता हूं कि हम लोग पारामेडिकल के क्षेत्र में भी उन्नति करेंगे।
हमने इनके नेतृत्व में दरभंगा रहबर कोचिंग, फातिमा जोहरा एकेडमी में चलाया है जो 2009 से लगातार अच्छा परफॉर्मेंस कर रहा है। इसके बाद हमने इनके नेतृत्व में डिप्लोमा इंजीनियरिंग का क्रैश कोर्स कराया जहां के 16 स्टूडेंट्स सन 2017 में कामयाब हुए। 2016 में दरभंगा जिला से ही हमने 33 स्टूडेंट्स को हिंदुस्तान के भिन्न-भिन्न इंजीनियरिंग कॉलेज में एडमिशन कराया। हमने इनके नेतृत्व में ही बिहार अंजुमन दरभंगा चैप्टर बनाया जिनके नेतृत्व में बिरदीपुर एवं दरभंगा रहबर कोचिंग चलता है। अंत में मैं हाशमी परिवार का आभार व्यक्त व्यक्त करते हुए यह कहना चाहता हूं कि जब भी किसी निर्धन, पिछडे एवं जरूरतमंद बच्चों को शिक्षा के क्षेत्र में जिस तरह की भी मदद चाहिए उसके लिए हम लोग हमेशा तैयार रहते हैं और आगे भी रहेंगे।