नालंदा/बिहार : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अपनी दो दिवसीय यात्रा पर आज अपने गृह जिला नालंदा पहुंचे। उन्होंने नालंदा के 3 विधानसभा क्षेत्रों में कई योजनाओं का शुभारंभ और शिलान्यास किया। सबसे पहले हरनौत विधानसभा क्षेत्र के चंडी फिर बिहार शरीफ विधानसभा क्षेत्र के रहुई और असथाबां विधानसभा क्षेत्र कतरी सराय का दौरा कर सभी जगहों पर 33 योजनाओं का उद्घाटन किया। जिस पर कुल लागत 1896 करोड़ की है और 325 योजनाओं का शुभारंभ भी किया। कई जगह पर मेला का भी उद्घाटन किया। इसके अलावे नारी नदी की सफाई और कई कार्यक्रमों का उद्घाटन किया ।दयालपुर के पास महाने नदी तथा चिरैया नदी को जोड़ने वाली योजना का भी उद्घाटन किया ।
दोपहर नीतीश कुमार ने डेंटल कॉलेज निर्माण की भी आधारशिला रखी साथ ही साथ बिहार शरीफ नगर निगम में सूचना मास्टर इंटीग्रेशन सिस्टम का भी उद्घाटन किया । नगर निगम में तरक्की के लिए इसके 16 करोड की लागत का उद्घाटन किया । नीतीश कुमार पहले दिन नालंदा दौरा पर आखिर समय अस्थामा विधानसभा क्षेत्र के कतरी सराय पहुंचे जहां 10 करोड़ की लागत से कई योजनाएं का उद्घाटन किया । सरमेरा में आईटीआई ,जिइन नदी पर बांध का निर्माण, प्राइमरी स्वास्थ्य केंद्र में 30 बेड बढ़ोतरी, आईटी केंद्र का भी उद्घाटन किया ।इस तरह नीतीश कुमार सरकारी योजनाओं से जनता को लाभ पहुंचाने के मकसद से और चुनाव को मद्देनजर रखते हुए उद्घाटन और शिलान्यास की बौछार लगा दी।
दूसरी तरफ सरकारी कार्यक्रम में स्टेज पर से ही नालंदा की जनता को 3 मार्च की संकल्प रैली में आने की दावत भी दे डाली। उन्होंने कहा कि आप लोग पटना रैली में आए तब हम राजनीतिक बात करेंगे।