नालंदा : भारत के द्वारा पाकिस्तान पर हमले की खुशी में लोगों ने उड़ाए गुलाब, मनाई दीपावली हुई आतिशबाजी

Sark International School
Spread the news

मो0 मुर्शीद आलम
ब्यूरो, नालंदा

नालंदा/बिहार : भारत के द्वारा पाकिस्तान पर हुए हमले की खुशी में बिहार शरीफ में दिन भर खुशी और उमंग का माहौल रहा। इसलिए की 14 फरवरी को पाकिस्तान समर्थित जैशने मोहम्मद के आतंकवादियों के द्वारा भारत के 40 बहादुर सैनिकों की बम विस्फोट कर मौत के घाट उतार दिया था। बिहार शरीफ के सभी चौक चौराहों पर खुशी और उमंग देखा गया। लोग एक दूसरे को रंग और गुलाल लगाकर दिवाली मना रहे थे कई जगह पर मिठाईयां बांटी गई।

1:00 बजे श्रम कल्याण के मैदान से राष्ट्रीय युवा शक्ति के बैनर तले जलूस निकालकर शहर में घूम कर जश्न मनाया और एक दूसरे को गुलाल लगाकर खुशी मनाई इस दौरान पाकिस्तान विरोधी नारे लगाए। पाकिस्तान हाय हाय, हिंदुस्तान जिंदाबाद, अमर शहीद जिंदाबाद के नारे लगाए साथ ही साथ उन्होंने कहा कि जो पाकिस्तान से प्यार करेगा वह कब्रिस्तान जाएगा।

इस मौके पर राष्ट्रीय युवा शक्ति नालंदा के अध्यक्ष प्रिंस पटेल जिला महामंत्री अभिजीत शांति , लोहानी, प्रिंस सक्सेना, सुमन पटेल, विपुल पटेल के अलावा दर्जनों लोग जुलूस में शामिल थे। लोजपा ने भी हॉस्पिटल मोड़ पर रंग और गुलाल लगाए और एक दूसरे के बीच खुशियां बांटी। शाम के 7:00 बजे भारतीय जनता पार्टी की ओर से श्रम कल्याण केंद्र के मैदान में 6000 लिप जलाकर खुशियां मनाई। इस तरह पूरे जिले में उत्सव का माहौल रहा। बिहार शरीफ शहर के सभी चौक चौराहों पर हिंदुस्तान के फौजियों की इस साहसिक कार्य को लोगों ने सलाम किया।


Spread the news
Sark International School