वैशाली : हाईटेंशन विद्युत तार की चपेट में आने से दो भैंस की मौके पर मौत, एक युवक घायल

Sark International School
Spread the news

नसीम रब्बानी
ब्यूरो चीफ
वैशाली

वैशाली/बिहार :  ज़िले के महुआ प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत जहाँगीपुर सलखन्नी पंचायत में हाईटेंशन विद्युत तार की चपेट में आने से जहाँ दो भैंस की मौत हो गई , वहीं एक युवक भी गंभीर रूप से घायल है। जिसका इलाज नीजी अस्पताल में चल रहा है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार जहाँगीरपुर सलखन्नी पंचायत निवासी सहिन्द्र राय के 15 वर्षीय पुत्र विपिन कुमार वुधवार की शाम भैंस चराने चौर गया था। अचानक हाईटेंशन विद्युत जर्जर तार भैस के ऊपर टुटकर गिर पड़ी । जिससे दोनों भैस की मौत घटनास्थल पर ही हो गई, जबकि युवक भी बिजली की चपेट में आने से गंभीर रूप से घायल है। जिसका इलाज नीजी अस्पताल में चल रहा है।

स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना संबंधित विभाग एवं थाने को दी। सूचना पर महुआ पुलिस ने घटनास्थल पर पहुँच मामले की जानकारी ली। भैस गाँव के नगीना राय की बताई गई है। इस संबंध में पूछे जाने पर सहायक विधुत अभियंता रमेश कुमार ने बताया कि जर्जर तार को बदलने का कार्य एजेंसी को दिया गया है। अगले एक पखवाड़े में जर्जर तार को बदलवाने का प्रयास जारी है।

मालूम हो कि महुआ के अन्य भागों में भी बिजली का जर्जर तार अविलंब बदला नही गया तो यह खतरनाक साबित हो सकता है। स्थानीय लोगों ने बिजली विभाग के इस तरह कि लापरवाही के प्रति नाराजगी जाहिर की है।


Spread the news
Sark International School