समस्तीपुर : हाउसिंग बोर्ड मैदान में मेडिकल कॉलेज निर्माण के लिए चलता रहेगा चरणबद्ध आंदोलन-अख्तरुल इस्लाम

Sark International School
Spread the news

आशुतोष कु. सिंह
ब्यूरो
समस्तीपुर

समस्तीपुर/बिहार : शहर के मिल्लत एकेडमी स्कूल परिसर में समाजसेवियों की एक बैठक हुई जिसमें नरघोघी के बजाय जितवारपुर स्थित हाउसिंग बोर्ड मैदान में मेडिकल कॉलेज बनाने की मांग को लेकर आंदोलन की रणनीति बनायी गयी। इसके तहत 20 सितम्बर को हाउसिंग बोर्ड मैदान से समस्तीपुर नगर भवन तक प्रतिरोध मार्च निकालने और रास्ते में जगह-जगह पर नुक्कड़ सभाएं करने का निर्णय लिया गया। इसके साथ ही ओवरब्रिज के पास प्रतिरोध सभा कर मुख्यमंत्री व स्वास्थ्य मंत्री का पुतला दहन करने का भी कार्यक्रम बनाया गया।
बैठक के बाद विधायक व राजद के प्रदेश प्रवक्ता अख्तरुल इस्लाम शाहीन ने कहा की समस्तीपुर प्रखंड का जितवारपुर हाउसिंग बोर्ड मैदान का एमसीआई के मानक के अनुरूप मेडिकल कॉलेज बनाने के लिए चयन किया गया था। विगत वर्ष समस्तीपुर के तत्कालीन डीएम ने भी इस आशय का पत्र बिहार सरकार को भेजा था। लेकिन बिहार कैबिनेट ने एमसीआई के निर्णय के विपरित नरघोघी में मेडिकल कॉलेज बनाने का फैसला लिया है जो न्यायसंगत व तर्कसंगत नहीं है। उन्होंने कहा की समस्तीपुर जिला में मेडिकल कॉलेज का निर्माण नियमानुकूल और एमसीआई के मानक के अनुरूप होना चाहिए। उन्होंने बिहार कैबिनेट के फैसला को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुएर सरकार से अपने निर्णय पर पुन: विचार करने की मांग की। उन्होंने कहा कि मांग पूरा होने तक चरणबद्ध आंदोलन जारी रहेगा।

बैठक की अध्यक्षता मो. तमन्ना खान ने की जबकि संचालन राकेश कुमार ठाकुर ने और धन्यवाद् ज्ञापन नगर परिषद् के सभापति तारकेश्वरनाथ गुप्ता ने किया।


Spread the news
Sark International School