बिहारीगंज/मधेपुरा/बिहार : महाशिवरात्रि के उपलक्ष्य में सोमवार को बिहारीगंज में “महापरिवर्तन के लिए परमात्म शक्ति” विषयक प्रवचन एवं प्रभात फेरी का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर शिव भक्तों ने प्रभात फेरी व झांकियां भी निकाली, सीमाक्षेत्र प्रभारी प्रभा कुमारी के निर्देशन में प्रभातफेरी कुस्थन चौक से होकर बिहारीगंज मुख्य बाजार से निकाली गई। प्रभात फेरी में शामिल शिव भक्तों ने शिव महिमा का गुणगान किया। इस दौरान बम बम भोले के जयकारों और ओम नमः शिवाय के जाप से पूरा बाजार गूंज उठा। मौके पर शिव भक्तों ने आकर्षक झांकियां भी निकाली, कई स्थानों पर झांकी का स्वागत किया गया।
मौके पर. बहन रंजू दीदी, किशोर भाई, शशी रंजन, खोखा यादव, गोपाल एवं रवि कांत झा मौजूद थे।