बिहारीगंज/मधेपुरा/बिहार : उदाकिशुनगंज बिहारीगंज मेन रोड स्थित हनुमान मंदिर में बीती रात अज्ञात चोरों द्वारा चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया। चोरों ने मंदिर में रख के दानपत्र को तोड़ कर दान पत्र में रखे रूपये निकाल कर फरार हो गए। घटना की जानकारी स्थानीय लोगों को सुबह में मिली, बताया जाता है कि घटना के बाद से ही मंदिर के पुजारी गायब हैं ।
मिली जानकारी अनुसार मंदिर में लगे सीसीटीवी कैमरे को दीवार की तरफ मोड़कर, बिजली कनेक्शन काट कर इस घटना को अंजाम दिया गया । स्थानीय लोगों की सूचना पर मौके पर पहुंची उदाकिशुनगंज पुलिस द्वारा छानबीन किया गया लेकिन चोरों का कुछ पता नहीं चल सका। उधर घटना की खबर खबर आग की तरह इलाके भर में फ़ैल गई जिसके बाद आक्रोशित लोगों ने एनएच 96 उदाकिशनगंज-बिहारीगंज सड़क मार्ग को लगभग 4 से 5 घंटा जाम कर दिया। काफी मशक्कत के बाद आक्रोशित लोगों को समझ बुझा कर जाम ख़त्म करवाया गया ।