यात्रा के दौरान किसी ने नही पहचाना कि इस पुलिस बस सेवा में यात्रा कर रहे हैं मुज़फ़्फ़रपुर के एसएसपी
मुज़फ़्फ़रपुर/बिहार : यात्री बन एसएसपी पति पत्नी निःशुल्क पुलिस बस सेवा की यात्रा की, पूरी यात्रा के दौरान कोई नही पहचान सका कि इस पुलिस बस सेवा में मुज़फ़्फ़रपुर के एसएसपी यात्रा कर रहे हैं ।
निःशुल्क पुलिस बस सेवा के शुरू होते ही दूसरे दिन मुज़फ़्फ़रपुर के एसएसपी मनोज कुमार ने भेस बदल कर आम आदमी बन कर अपनी पत्नी के साथ मुज़फ़्फ़रपुर जक्शन से दो यात्री के रूप में पुलिस बस सेवा में सफर शुरू की और यात्री बनकर पूरा राउंड घूम कर पुलिस बस सेवा को चेक किया। यहाँ तक पुलिस बस सेवा पर तैनात जवान भी पहचान नहीं सका। अंत में उतरकर एसएसपी मनोज कुमार अच्छे कार्य के लिए बस टीम को उत्साहित किया।
मालूम हो कि मुज़फ़्फ़रपुर जोन के आई जी नैयर हसनैन खान ने रात्रि के दौरान यात्रियों को आपराधिक घटनाओं से बचाने के लिए पूरे जोन के रेलवे स्टेशन से रात्रि में यात्रियों को उनके स्टॉपेज तक पहुचने के लिए निःशुल्क पुलिस बस सेवा शुरू की गई है।