मुजफ्फरपुर/बिहार : महिला सुरक्षा पर नाकाम साबित हो रहे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, से मुजफ्फरपुर बालिका गृह कांड की नैतिक ज़िम्मेदारी लेते हुए इस्तीफा के लिए दिल्ली महिला आयोग की सदस्य ज्योति माला, आम आदमी पार्टी के नेता और सामाजिक कार्यकर्ता अभिरकर्ण, आप के युवा नेता म. गुफरान, आम आदमी पार्टी मधेपुरा जिला के अध्यक्ष नवल किशोर सिंह 25 फरवरी से पटना के गर्दनी बाग में आमरण अनशन देंगे।
ये अनशन करने से पूर्व आज मोतीहारी के ऐतिहासिक गांधी स्मारक केंद्र पहुँचकर भजन कीर्तन किया और गांधी से ऊर्जा लेकर अनशन के लिए प्रस्थान किए। अनशनकरियों ने कहा कि गैसल रेल दुर्घटना पर तत्कालीन रेलमंत्री नीतीश कुमार ने अंतरात्मा और संवेदना की बात करते हुए रेल मंत्री से इस्तीफा दिया था। पिछले लोकसभा के चुनाव में भी पराजय होने के बाद नीतीश जी ने यह कह कर इस्तीफा दिया था कि जनता ने मुझे अस्वीकार किया है और चुनी हुई सरकार को भी अपद्स्त करके भाजपा के साथ सरकार बनाई, तभी उन्होंने कहा था कि अंतरात्मा की आवाज़ सुनी है।
लेकिन 7 साल से 14 साल की अनाथ बच्चियों के साथ दरिंदगी की हद पार होती रही, सीबीआई के चार्जशीट से खुलासा हुआ है कि लड़कियों को नशीली सुई देकर तथा कुर्सी में बांधकर बर्बरतापूर्ण व्यवहार किए जाते थे। तब यह चौकानेवाली बात है कि अब नीतीश कुमार की अंतरात्मा कहाँ सोई है, संवेदना कहाँ मर गई है ? अभी भी वक्त है कि नीतीश कुमार मुख्यमंत्री से इस्तीफा कर जांच का सामना करे।
अनशनकारियों ने कहा कि मुख्यमंत्री पद पर रहते इन पीड़ित बच्चियों के साथ न्याय असंभव है। सबूतों के साथ छेदछाड़ और सत्ता से जुड़े शक्तिशाली लोगो को बचाने की घटनाएँ सरेआम हो चुकी है। ये लड़ाई निर्णायक है। या नीतीश कुमार मुख्यमंत्री पद छोडकर जांच का सामना करेंगे या हमारी जान जाएगी।
अनशनकरियों के इस ऊर्जा संग्रह और चिंतनस्थल गांधी स्मारक केंद्र से पटना जाने के क्रम में पार्टी कार्यालय आमगोला मुजफ्फरपुर में आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष शत्रुधन साहू, प्रदेश प्रवक्ता डॉ.हेम नारायण विश्वकर्मा, उपाध्यक्ष अमित कुमार सिंह, महिला शक्ति प्रदेश अध्यक्ष उमा दफ्तुआर वरिष्ठ नेता मिथलेश सिंह, अलसंख्यक के प्रदेश सचिव मो.फारुख अमर, महिला प्रकोष्ठ के प्रदेश महासचिव डॉ प्रिया सिंह, जोनल अध्यक्ष आनंद पटेल, सुनील ठाकुर, महिला शक्ति प्रदेश उपाध्यक्ष मुमताज खातून, हिमांशु कुमार, किसान प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष नवीन कुमार, सकरा विधानसभा प्रभारी रमेश पासवान, गौरव यादव एवं उपस्थित समस्त कार्यकर्ताओं ने हौसला अफजाई किया और कहा कि इस् निर्णायक लड़ाई में मुजफ्फरपुर सहित पुरे बिहार की जनता साथ देंगी।