मुजफ्फरपुर/बिहार : बिहार के डी जी पी गुप्तेश्वर पांडे ने देर रात को वैशाली एव मुजफ्फरपुर जिले के कई थानो का औचक निरीक्षण कर रात्रि मे तैनात पुलिस कर्मी से पूछ ताछ की ।
बताते चले कि डी जी पी गुप्तेश्वर पांडे वैशाली जिले के भगवानपुर एव गरौल तथा मुजफ्फरपुर जिले के मिठनपुरा थाना का औचक निरीक्षण किया । अपने अपने थाना क्षेत्र मे राज्य के पुलिस महानिदेशक को देखते सब भौंचक रह गए । सभी थानो का हाल जानने के बाद एसटेशन डायरी थानो मे रात्रि मौजूद गसती सहित अधिकारियो एव कागजातो की भी जांच की ।
डी जी पी गुप्तेश्वर पांडेय के पहुचते ही आस परोस के थानो मे हड़कम्पमच गया । सभी एक दूसरे का हाल चाल मोबाइल फोन पर लेने लगे । अनुपस्थित पुलिस पदाधिकारी पर कारवाई होना तय माना जा रहा है । चुकि डी जी पी मुजफ्फरपुर मे डी आई जी आई जी सहित बाबा गरीब नाथ मंदिर के अध्यक्ष सहित सभी छोटी छोटी बातो का खबर इन से छिपा नही है ।