मुजफ्फरपुर/बिहार : जिले के सकरा थाना क्षेत्र के बाजी बुजुर्ग पंचायत अंतर्गत दोनवा कर्बला मैदान के निकट सबहा बरियारपुर सड़क किनारे एक अज्ञात महिला का शव मिलने से इलाके में सनसनी फ़ैल गई । सुबह ग्रामीण जब शौच के लिए गए तो सडक किनारे शव देख सकरा पुलिस को सूचना दी गई । पुरे इलाके मे महिला के शव होने की सूचना पर भारी भीड़ जमा हो गई । लेकिन शव कि पहचान किसी ने नही किया है ।
शव को पोस्टमार्टम के लिए सकरा पुलिस ने बरामद कर श्री कृष्णा मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज दिया है । बताया जाता है कि कही अंयंत महिला की हत्या कर शव को सड़क किनारे फेक दिया गया है । सकरा पुलिस ने बताया कि महिला के पोस्टमार्टम के बाद ही पता चलेगा कि दुष्कर्म के बाद हत्या की गई है या फिर सिर्फ हत्या कर यहा शव फेक दिया गया है । जांच जारी है ।