नालंदा : रसूखदारों को बचाने की सरकार कर रही है कोशिश -शक्ति सिंह यादव

Sark International School
Spread the news

मो0 मुर्शीद आलम
ब्यूरो, नालंदा

नालंदा/ बिहार : 25 फरवरी 2019 को राष्ट्रीय जनता दल के द्वारा आयोजित बेरोजगारी हटाओ-आरक्षण बढ़ाओ को लेकर जिला पार्टी कार्यालय में एक प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया।

प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए बिहार राज्य के प्रवक्ता व हिलसा के विधायक शक्ति सिंह यादव ने कहा कि आज देश में चारों तरफ हालात अच्छे दिखाई नहीं दे रहे हैं। हर जगह पर भ्रष्टाचार का बोलबाला है । सरकार सिर्फ जुमले से काम चला रही है। उन्होंने मोकामा शेल्टर होम के घटना पर कहा कि बिहार सरकार रसूखदारों को बचाने की पूरी कोशिश कर रही है। उन्होंने कहा कि मोकामा शेल्टर होम से गायब 7 लड़कियों में से 5 केस की गवाह है । उन्होंने कहा की पलटू राम आज मोदी के गोद में बैठकर मोदी जी की जवान बोल रहे हैं ।

उन्होंने कहा कि पुलवामा में शहीद हुए हमारे सैनिकों को भवानी श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए देश के तमाम लोगों से हम आह्वान करते हैं कि देश की जनता फौजियों की शहादत को सदा याद रखेंगी। उन्होंने कहा फौजियों की शहादत पर कोई भी राजनीतिक दल अगर राजनीति करती है तो आरजेडी से बिल्कुल बर्दाश्त नहीं करेंगी। उन्होंने कहा 25 फरवरी को बिहार शरीफ शहर के श्रम कल्याण केंद्र मैदान में एक विशाल सभा के आयोजन किया गया। इस सभा को बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव संबोधित करेंगे। इसको सुनने के लिए जिले के सभी जगहों से लोगों के आने की दावत दि गई है।

इस मौके पर जिला अध्यक्ष हिमायू अख्तर तारीक, प्रवक्ता मनीष कुमार, टन टन खां, सुनील यादव, मोहम्मद मजहर आलम, मोहम्मद सरफराज खान, कल्लू मुखिया इत्यादि कई लोग प्रेस वार्ता के समय मौजूद थे।

दूसरी तरफ आरजेडी नगर कार्यालय में समाजिक रहनुमा अविनाश  ने आरजेडी की सदस्यता ग्रहण की उन्होंने कहा कि आज बिहार में नौजवान होनेहार नेता तेजस्वी यादव की सख्त जरूरत है और इसी का ध्यान रखते हुए हम अपने हम साथियों के साथ आरजेडी का दामन थामा है। यह सदस्यता ग्रहण नगर अध्यक्ष मोहम्मद खुर्शीद अंसारी के मौजूदगी में किया गया।


Spread the news
Sark International School