मधेपुरा : छात्र-छात्राओं ने थाने और प्रखंड कार्यालय में किया हंगामा, एचएम, अध्यक्ष, सचिव और विभागीय अधिकारी के खिलाफ की नारेबाजी  

Sark International School
Spread the news

प्रेमजीत कुशवाहा
 संवाददाता
उदाकिशुनगंज, मधेपुरा

उदाकिशुनगंज/मधेपुरा/बिहार : उदाकिशुनगंज प्रखंड के लक्षमीपुर पंचायत अन्तर्गत उत्क्रमित मध्य विद्यालय पकरिया में शुक्रवार को छात्रों ने जमकर हंगामा किया। इस दौरान छात्रों ने एच एम, शिक्षा समिति के अध्यक्ष, सचिव और विभागीय अधिकारियों के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।

हंगामा का कारण घटिया मिड डे मिल ,भर पेट खाना नही देने और पठन पाठन का गिरता स्तर बताया गया । शुक्रवार को मध्यान भोजन के दौरान मेन्यू के बिरुद्ध घटिया खाना परोसे जाने से अचानक छात्र-छात्रा भडक गया। छात्रों ने बताया कि जब इसकी शिकायत एच एम और शिक्षको से की तो छात्र छात्राओं को डांट फटकार कर स्कूल से भगा दिया। जिसके बाद उग्र छात्रों का झुंड हाथ में थाली लेकर थाना पहुँच गए।

इसके बाद सभी छात्र प्रखंड कार्यालय में पहुंचकर एच एम के खिलाफ नारेबाजी की। स्कूल के छात्र मिथुन कुमार नीरज कुमार सुमन कुमार साजन कुमारी सूजन कुमार,सौरभ कुमार, प्रीतम कुमारी, रानी कुमारी, प्रिंस कुमार, गौरव कुमार, सुजीत कुमार, प्रीतम कुमार, पुष्पा कुमारी, रूपा कुमारी, मधु कुमारी, कोमल कुमार, फूल कुमारी आदि ने बताया कि जब एच एम से शिकायत की गयी तो कई छात्रों को बेवजह धमकाया गया। एच एम और छात्रों के बीच आधे घंटे तक नोंकझोंक होते रहा। हंगामा कर रहे छात्र एचएम पर मनमानी का आरोप लगाते हुए स्कूल के विधि व्यवस्था और पठन-पाठन की व्यवस्था को दुरुस्त करने की मांग की।

छात्रों ने रसोईया और एचएम के मिलीभगत से घटिया भोजन परोसने के साथ साथ आधा पेट भोजन देने का आरोप लगाया। इधर स्कूल में हंगामे की सूचना गाँव में अभिभावकों तक पहुँच गया। अभिभावक स्कूल पर पहुंचकर कुव्यवस्था के खिलाफ प्रधान शिक्षक और रसोईया को खरी-खोटी सुनाई। छात्र-छात्राओं ने बताया कि इस तरह घटना कोई नई बात नहीं है । पूर्व में भी मध्यान्ह भोजन में गडबगी को लेकर हंगामा हुआ है। छात्रों को डरा धमकाकर हमेशा मामले को दबा दिया गया है।

विदित हो कि पूर्व में भी ग्रामीणों द्वारा प्रखंड विकास पदाधिकारी को लिखित आवेदन देकर शिकायत की गयी थी जिसमें स्कूल की कुव्यवस्था को दूर करने की मांग की गयी थी। इधर स्कूल में पहुँचे ग्रामीणों का आरोप है कि शिक्षक हमेशा स्कूल से गायब रहते हैं। कोई भी अधिकारी आज तक इस पर संज्ञान नहीं लिया है। जबकि कई बार ग्रामीण इस मामले में संबंधित पदाधिकारी से लिखित शिकायत की है।

एमडीएम जिला प्रभारी के एन सादा ने बताया कि मामला गंभीर है। त्वरित जांच कर दोषियों के विरुद्ध अभिलंब कार्रवाई की जाएगी। संबंधित पदाधिकारी से भी मामले में लापरवाही बरतने की बात पूछी जाएगी।


Spread the news
Sark International School