दरभंगा : डीएमसी के स्थापना दिवस को हुई आयोजन समिति की बैठक, कार्यक्रम के बारे में बताया गया विस्तारपूर्वक

Sark International School
Spread the news

ज़ाहिद अनवर (राजु) / दरभंगा

दरभंगा/बिहार : दरभंगा ज़िला की शान दरभंगा चिकित्सा महाविद्यालय के स्थापना दिवस समारोह की तैयारियों को लेकर प्राचार्य डॉ. एच.एन सिन्हा के नेतृत्व में आयोजन समिति की बैठक हुई। इस अवसर पर पत्रकारों को बताया कि 94 वर्षों से अनेक उतार-चढ़ाव से गुजरने के बावजूद इस महाविद्यालय से शिक्षित डॉक्टर देश ही नहीं बल्कि विदेशों में भी इस कॉलेज का नाम रौशन किया है। प्राचार्य ने कहा कि 23 फरवरी को स्थापना दिवस समारोह में केवल देश ही नहीं विदेश से भी काफी संख्या में पूर्ववर्ती छात्र पहुंचेंगे। विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं के विजेताओं के बीच 22 फरवरी को पुरस्कार वितरण किया जाएगा।

स्थापना दिवस के मौके पर पूरे कॉलेज परिसर को दुल्हन की तरह सजाया जा रहा है। कार्यक्रम की शुरूआत 23 फरवरी को 8:30 बजे किया जाएगा। कार्यक्रम वरिष्ठ चिकित्सक डॉ.एस.के जैन द्वारा ध्वजारोहण से शुरू होगा। इस प्रोग्राम में सांस्कृतिक प्रोग्राम भी रखा गया है। जिसमें मैथिली ठाकुर अपनी गीत प्रस्तुत करेंगी। वहीं कई कमिटी का गठन भी कर दिया गया है। इस मौके पर डॉ. ओम प्रकाश समेत कई चिकित्सक मौजूद थे।


Spread the news
Sark International School