मुरलीगंज/मधेपुरा/बिहार : जोरगामा मीरगंज विकास समिति के नेतृत्व में मंगलवार को जम्मू कश्मीर के पुलवामा आतंकी हमले में शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि देने के लिए मीरगंज चौक से लोगों आक्रोश मार्च निकाल पाकिस्तान मुर्दावाद के नारे लगाए।
आक्रोश मार्च दुर्गा स्थान चौक पर मशाल जुलूस में तब्दील होकर पुनः मीरगंज चौक पहुँची। इस दौरान लोगों ने विभिन्न तरह के नारे लगाए, आतंकवाद कहाँ से आये, आतंकवाद को सब मिल खोजो भाई, साथ ही लोगों ने तिरंगा व विभिन्न स्लोगन वाले तख्ती लिए रौष प्रकट कर रहे थे।
वहीं जोरगामा मीरगंज विकास समिति के संयोजक भारत भूषण सिंह ने कहा कि कश्मीर के पुलवामा हमला हिंदुस्तान के विविधता में एकता पर हमला हुआ है। आज हिंदुस्तान अपने चट्टानी एकता के साथ इस हमले के विरुद्ध निर्णायक जंग को तैयार है। इसलिए अभी नहीं तो कभी नहीं। उन्होंने ने कहा कि अब आर-पार की लड़ाई आवश्यक है, अब चीख नहीं चीत्कार जरूरी है।
आक्रोश मार्च में पूर्व मुखिया मिथिलेश कुमार आर्य, मुखिया अभय कुमार गुड्डू, राजेन्द्र चौधरी, पूर्व सरपंच उपेंद्र नारायण चौपाल, मनोज मंडल, धीरेंद्र कुमार वर्मा, बिनोद कुमार वर्मा, रिप्पू वर्मा, वार्ड सदस्य अमित कुमार, पप्पू वर्मा, रोहित कुमार, अखिलेश पासवान, मो. सद्दाम, मन्नू कुमार, संतोष कुमार, सहित सैकड़ों लोग शामिल थे।