किशनगंज : 23 वर्षीय युवती की गला रेत कर हत्या, इलाके में सनसनी

Sark International School
Spread the news

शशिकान्त झा
वरीय उप संपादक

किशनगंज/बिहार : जिले के कोचाधामन प्रखंड में गला रेत कर एक युवती की लाश मिलने से सनसनी फैल गई । सूचना मिलते हीं पुलिस पदाधिकारियों का दल घटनास्थल पर पहुंच शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजी है ।

घटना कोचाधामन थानाक्षेत्र के बुआलदह झांटीबाड़ी के निकट एक सागवान बगीचे की है । जहाँ गला रेतकर की गयी हत्या की सूचना कोचाधामन थानाध्यक्ष को दी । घटना की सूचना पाकर एस डी पी ओ डा. अखिलेश कुमार, डी एस पी पी के राय, थानाध्यक्ष सुमन कुमार सिंह, बहादुरगंज, थानाध्यक्ष कोचाधामन मेराज हुसैन घटनास्थल पर तुरंत पहुंचे । जहां काफी भीड़ घटना को देखने के लिए इकट्ठी थी । शव का शिनाख्त रसीदात (23)पिता स्व.नजीरुद्दीन ,ग्राम पैठान टोली ,अलता के रुप में की गयी है । जो अपने घर की असहाय युवती बताई गयी है । फिलवक्त पुलिस आगे की कार्यवाही में जुटी है ।

Sark International School

गौरतलब है कि इन दिनों कोचाधामन में बेलगाम होती जा रहे है । एक माह के अंदर कई लूट की घटनाओं के बाद युवती की गला रेतकर हत्या करने का घिनौना अपराध सामने आया है । थानाध्यक्ष कोचाधामन मेराज हुसैन घटना पर काफी गंभीर थे । बिना बोले वे ऐसे अपराधियों से दो दो हाथ करने की ठान चुके हैं, जिससे शीघ्र हीं इस मामले के उद्भभेदन की संभावनाऐं जताई जा रही है ।


Spread the news
Sark International School