उदाकिशुनगंज/मधेपुरा/बिहार : उदाकिशुनगंज क्षेत्र के मुरली चंदवा गांव के ग्रामीणों ने भी कैंडल मार्च निकालकर जम्मू कश्मीर के पुलवामा में आतंकी हमले में शहीद जवानों को नम आंखों से श्रद्धांजलि दी। इस दौरान मौजूद लोगों ने मोमबत्ती जलाकर शहीद सैनिकों को नमन किया।
श्रद्धाजंलि सभा में मौजुद सभी लोगो ने एक स्वर मे कहा कि पाकिस्तान को अगर अभी भी सबक नही सिखाया गया तो देश कभी माफ नही करेगा। आक्रोशित लोगों ने पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाए और प्रधानमंत्री से अपील किया कि पाकिस्तान को जल्द से जल्द करारा जवाब दिया जाए। मतीन प्रसाद सिंह ने कहा कि ऐसा जवाब कि पाकिस्तान का नामोनिशान नक्शा से मिट जाय।
इस मौके पर मनोज सिंह, मंटू सिंह, मानव सिंह, बाबुल सिंह, दीपक सिंह अन्य लोग मौजूद थे।