
ब्यूरो,कटिहार
कटिहार/बिहार : जम्मू कश्मीर के पुलवामा में हुए आतंकी हमले में शहीद जवानों को श्रद्धाजंलि देने हेतु रामपाड़ा में एक मौन जुलूस निकाला गया, जिसमें शहर के सैंकडों लोग शामिल हुए।
छात्र संगठन स्टूडेंट्स इस्लामिक ऑर्गनाइजेशन ऑफ इंडिया कटिहार के जिला अध्यक्ष एजाज इकबाल, पूर्व प्रदेश सचिव एसआईओ बिहार शाहिद आलम, SIO के रिजनल ऑर्गनाइजर मो०आरजू के नेतृत्व में निकाले गए मौन जुलूस के माध्यम से वीर शहीदों को श्रद्धांजलि दी गयी और आतंकियों के कुकृत्य का मुंहतोड़ जवाब देने की मांग की गई। साथ ही यह अपील की गई कि इस मौके पर धैर्य और संयम से काम लें। राजनीतिक पार्टियों से अपील किया गया कि देश की सुरक्षा की बात आए तो सभी एकजुट होकर इसका सामना करें।
जुलूस में रामपाड़ा बड़ी मस्जिद के इमाम ज़फ़र साहब, स्थानीय बुद्धिजीवी मो० साजीर, दुखना गोस्वामी, मो०सोनू, मो०मतलूब खान, मो०महफूज़, मदरसा दारुल क़ुरआन के छात्र, बैगना रामपाड़ा, बरमसिया, दुर्गास्थान, मंगल बाजार के छात्र और नौजवान आदि शामिल थे।