मधेपुरा/बिहार : जम्मू कश्मीर के पुलवामा में आतंकी हमले में शहीद हुए सीआरपीएफ के जवानों की शहादत को नमन करते हुए शनिवार को निबंधन कार्यालय परिसर में दर्जनों लोगों ने शोक सभा का आयोजन कर श्रद्धांजलि अर्पित की।
श्रद्धांजलि सभा की अध्यक्षता करते हुए भाजपा जिला महामंत्री अधिवक्ता दिलीप कुमार सिंह ने कहा कि जांबाज वीर जवानों की शहादत से पूरा देश मर्माहत और आक्रोशित है।
मौके पर अभिमन्यु कुमार वर्मा, वसीम जी, नवल किशोर यादव, अनिल यादव, सोनू जी, प्रभात रंजन, सिकंदर कुमार, सौरभ राज, संजीव रंजन, अवधेश कुमार, प्रियंक राज, नीता कुमारी, जनार्दन गिरी, राधेश्याम सिंह, रोशन कुमार, सुभाष शाह, राज किशोर सिंह, राज कुमार यादव, सच्चिदानंद यादव, उमाशंकर पासवान, रामविलास सिंह, रविंदर सिंह, सुखचैन पासवान, चंद्रहास चौपाल, रिंकू सिंह, विजय कुमार, शिव कुमार चौधरी, अमरेंद्र यादव समेत दर्जनों लोग मौजूद थे।