मधेपुरा/बिहार : शुक्रवार को जिला मुख्यालय के कला भवन के समीप बिहार रक्षा वाहिनी स्वयं सेवक संघ मधेपुरा के द्वारा गृह रक्षकों के मूलभूत समस्याओं के निदान हेतु शांतिपूर्ण धरना प्रदर्शन किया गया। संघ के सचिव नारायण यादव ने जानकारी देते हुए बताया कि राज्य में गृह रक्षकों के मूलभूत समस्याओं के निदान हेतु राज्य के सभी जिलों में शुक्रवार को जिला पदाधिकारी के कार्यालय के समक्ष शांतिपूर्ण एकदिवसीय धरना दिया गया है।
वहीं 28 फरवरी 2019 को मुख्यालय में महानिरीक्षक सह महासमादेष्टा बिहार रक्षा वाहिनी एवं अग्निशामक सेवाएं बिहार पटना में एक दिवसीय धरना शांतिपूर्ण की जाएगी, जिससे राज्य के गृह रक्षकों की मूलभूत समस्याओं का निदान हो सके।
उन्होंने अपने मुख्य मांगों के बारे में बताते हुए कहा कि उच्च न्यायालय के फैसले के आलोक में समान काम का समान भत्ता बिहार सरकार के द्वारा किया गया है। अन्य सुविधा के लिए रक्षकों को प्राप्त नहीं हुआ है। अन्य सुविधा भी जब से न्यायालय का आदेश हुआ है तब से दिया जाए, ई कमान योजना में विसंगतियों को सुधार करते हुए शत-प्रतिशत लागू किया जाए या इस योजना को निरस्त किया जाए । क्योंकि सरकार एवं मुख्यालय के आदेश का उल्लंघन किया जा रहा है, पूर्व के 1990 के सभी प्रकार के बकाए भत्ता की निकासी की जाए, अनुग्रह अनुदान का भुगतान एवं अनुकंपा पर नव नामांकन शीघ्र किया जाए, राज्य के गृह रक्षकों को माह में पांच दिनों का भत्ता सहित अवकाश दिया जाए, कर्तव्य के दौरान इलाजरत गृह रक्षकों को इलाज होने तक कर्तव्य पर बने रहने का आदेश दिया जाए, वर्दी भत्ता 58 वर्ष के सभी गृह रक्षकों का दिया जाए, संघ प्रतिनिधियों को मुख्यालय के अंदर कर्तव्य पर बने रहने का आदेश दिया जाए ताकि गृह रक्षकों के समस्याओं का निदान अधिकारी से मिलकर कर सके, गृह रक्षकों का दैनिक भत्ता समय से दिया जाए, जिला में गृह रक्षकों की उम्र रहित सेवानिवृत्त किया जा रहा है उसे अपने स्तर से जांच कर आवश्यक कार्रवाई की जाए आदि तमाम मांगों को पूरा करवाने हेतु यह धरना प्रदर्शन किया जा रहा है।
मौके पर संघ के अध्यक्ष इंद्र ना यादव, उपाध्यक्ष बालकृष्ण यादव, सुबोध कुमार, उपसचिव कुशेश्वर यादव, कोषाध्यक्ष दिनेश यादव, संगठन सचिव दयानंद यादव, वीरेंद्र गुप्ता, सुरेश साह, वासुदेव पंडित, कार्यालय सचिव देवानंद यादव, हरिहर ठाकुर एवं संघ के अन्य लोग मौजूद थे।