वैशाली : नम आंखों से लोगों ने शहीद हुए जवानों को दी गई श्रद्धांजलि

Sark International School
Spread the news

मो० नदीम रब्बानी की रिपोर्ट

वैशाली/बिहार : जिले के महुआ प्रखंड क्षेत्र के पच्मुखी चौक स्थित एसकेके न्यूज कार्यालय परिसर में आतंकी हमले में शहीद हुए जवानों की आत्मा की शांति के लिए राष्ट्रीय अल्पसंख्यक मुस्लिम कल्याण संगठन के नेतृत्व में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया।

Sark International School

मालूम हो कि गुरुवार को कश्मीर के पुलवामा में हुए आतंकवादी हमले में 44 भारतीय जवान शहीद हो गए थे। उनकी आत्मा की शांति के लिए श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया । साथ ही घायल जवानों को जल्द स्वास्थ्य होने की भी कामना की गई।

श्रद्धांजलि सभा में मुख्य रूप से राष्ट्रीय अल्पसंख्यक कल्याण मुस्लिम कल्याण संगठन के प्रदेश अध्यक्ष नसीम रब्बानी, प्रदेश संगठन महासचिव शराफत खान, प्रदेश उपाध्यक्ष जावेद अख्तर, प्रदेश सचिव मोहम्मद कमाल, प्रदेश सचिव मोहम्मद फरीद आलम, जदयू अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रखंड अध्यक्ष मोखतारूल हक एवं आईएसए के जिला सचिव सफदर इरशाद, जिला उपाध्यक्ष उत्कर्ष उर्फ बच्चा बाबू, नौशाद, रालोसपा के जिला उपाध्यक्ष सुधीर कुमार मालाकार, संजीव कुमार आदि सम्मलित लोगो ने अपने नम् आंखो से श्रद्धांजलि अर्पित की। साथ ही लोगों ने कहा के केंद्र सरकार जल्द ही आतंकवादियों को मुंहतोड़ जवाब दे।


Spread the news
Sark International School