ज़ाहिद अनवर (राजु) / दरभंगा
दरभंगा/बिहार : दरभंगा ज़िला के शहरी क्षेत्रों में पीने के पानी की समस्या को लेकर आज अम्बेडकर भवन में आयोजित दरभंगा नगर निगम के सभी पार्षदों के साथ एक बैठक जिलाधिकारी की अध्यक्षता में हुई।
इस बैठक में नगर आयुक्त के साथ महापौर बैजंती देवी खेरिया पी•एच•ई•डी अभियंता एवँ अन्य अधिकारी उपस्थित हुए। वही बैठक में वार्ड 29 की समस्या को लेके डॉ. मुन्ना खान ने पी•एच•ई•डी अभियंता से सवाल किया कि जब स्थानीय वार्ड में कार्यालय होने के बावजूद जल संकट दूर नही हो रही तो फिर शहर का क्या दूर होगा? इसी मुद्दे को लेकर उन्होंने जिलाधिकारी से आग्रह करते हुए कहा है कि नगर निगम के सभी 48 वार्ड में 4-4 समर सिबल तत्कालीन देने की व्यवस्था की जाए ताकि समय से पूर्व इस आपदा से बचा जा सकता है।