पंकज कुमार की रिपोर्ट
मनीगाछी/दरभंगा/बिहार : प्रखण्ड मुख्यालय स्थित ई किसान भवन में गुरुवार को अंचलाधिकारी रविन्द्र कुमार चौपाल की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई।
बैठक में अंचलाधिकारी रवीन्द्र कुमार चौपाल ने प्रधानमंत्री किसान सम्मान एव निधि योजना के बारे में बताया कि सभी लघु सीमांत कृषक परिवार जिनके कृषि योग्य जमीन है उसको आय में सहायता के दृष्टि से सरकार ने योजना का शुभारंभ किया।
इस योजना का उद्देश्य फसल के स्वास्थ्य एव उचित उपज के लिए किसान को विभिन्न उपादान क्रय करने के वित्तीय मदद करने का है ताकि किसानो को प्रत्याशित कृषि आय सुनिश्चित की जा सके। दो हेक्टेयर या दो हेक्टेयर से कम कृषि योग्य भू-धारी किसान परिवार को सूची बनाने का निर्देश दिया ताकि 6000 हजार रुपए प्रति वर्ष प्रत्येक 04 महिने पर 2000 हजार रुपए की राशि तीन बार बराबर किस्तो में दिया जाऐगा।
ये लाभ इन किसानो को जिनके पास स्वय की खेती योग्य जमीन, संस्थागत भूमि, कोई सदस्य संवैधानिक पद है या रहे है या राज्य व केन्द्र के सेवा मे हो वैसे किसान को इस योजना का लाभ नही मिलेगा। गलत घोषणा पत्र पर के लिए किसान से लाभ की वसूली की जायेगी एव अन्य दंडात्मक कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
बैठक मेें बिईओ दिनेश झा, सीआई पशुपतिनाथ झा, कर्मचारी नवीन कुमार, कृषि समन्वयक, किसान सलाहकार श्याम सुन्दर राम सहित सभी कर्मी उपस्थित थे।