मधेपुरा/बिहार : विश्वविद्यालय के नवनिर्मित परीक्षा भवन में आगामी 17-18 फरवरी को स्नातकोत्तर मनोविज्ञान विभाग के तत्वावधान में अंतरराष्ट्रीय सेमिनार का आयोजन किया जा रहा है। इसमें मुख्य वक्ता के रूप में ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय दरभंगा में मनोविज्ञान विभाग के पूर्व अध्यक्ष डा डीएस राय होंगे। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में नेपाल मनोविज्ञान संघ के अध्यक्ष सह त्रिभुवन विश्वविद्यालय काठमांडू नेपाल के प्रोफेसर डा डीके फागुना होंगे।
यह जानकारी सेमिनार के संयोजक सह विभागाध्यक्ष डा रामचंद्र प्रसाद मंडल ने दी। डा मंडल ने बताया कि सेमिनार का उद्घाटन कुलपति प्रो डा अवध किशोर राय करेंगे। मुख्य अतिथि बीआरए बिहार विश्वविद्यालय के कुलपति डा अमरेन्द्र नारायण यादव एवं विशिष्ट अतिथि पूर्वांचल विश्वविद्यालय नेपाल के कुलपति डा घनश्याम लाल दास होंगे। सम्मानित अतिथि प्रति कुलपति प्रो डा फारूक अली होंगे। सेमिनार के अन्य प्रमुख अतिथियों में भागलपुर से डा हरदेव ओझा, लखनऊ से डा पीसी मिश्र, पटना से डा तारिणी, वाराणसी से डा आरके पाण्डेय, दरभंगा से डा जीएस राय, पटना से डा एके सिंह के नाम शामिल हैं।
विभिन्न राज्यों के प्रतिभागी सेमिनार में लेंगे भाग
डा मंडल ने बताया कि सेमिनार में बिहार, झारखंड, उत्तर प्रदेश सहित देश के विभिन्न राज्यों के प्रतिभागी भाग लेंगे। साथ ही नेपाल आदि पड़ोसी देशों के प्रतिभागियों ने भी आने की सहमति दी है। प्रतिभागियों के ठहरने की व्यवस्था विश्वविद्यालय अतिथिशाला एवं गर्ल्स हाॅस्टल में की गई है। आयोजन सचिव डा कैलाश प्रसाद यादव ने बताया कि सेमिनार में उद्घाटन सत्र एवं समापन के अलावा दो प्लेमनरी सत्र और चार तकनीकी सत्र भी आयोजित किए जाएंगे। कार्यक्रम में देश-विदेश के लगभग पांच सौ प्रतिभागियों के शामिल होने की संभावना है।
विवि द्वारा लिया जा रहा है जायजा
सेमिनार का मुख्य विषय प्राकृतिक आपदा और मानसिक स्वास्थय है। उप विषय मानव जीवन पर आपदा का प्रभाव, आपदा का सामाजिक संबंधों पर प्रभाव, आपदा के भावनात्मक आयाम, आपदा एवं आर्थिक विकास और वर्ष 2008 की बाढ़ और उसका कोसी का जनजीवन पर प्रभाव है. इसके अलावा योग, मानसिक रोग और मानसिक स्वास्थ्य आदि विषय भी निर्धारित किए गए हैं। इन विषयों से जुड़े लगभग 250 शोध-सारांश प्राप्त हो चुके हैं। साथ ही 50 शोध आलेख भी प्राप्त हुए हैं। साथ ही कुलपति, प्रति कुलपति और कई अन्य पदाधिकारियों का शुभकामना संदेश प्राप्त हुआ है। स्मारिका का प्रकाशन कार्य अंतिम चरण में है।
पीआरओ डा सुधांशु शेखर ने बताया कि सेमिनार की तैयारियां जोर शोर से चल रही हैं। कुलपति प्रो डा अवध किशोर राय एवं प्रति कुलपति प्रो डा फारूक अली स्वयं तैयारियों पर नजर रख रहे हैं। दोनों पदाधिकारियों ने दो-तीन दिन सेमिनार स्थल का जायजा लिया था। उनके निर्देशों के आलोक में साफ-सफाई एवं रंग-रोगन का कार्य जारी है। साथ ही यह सुनिश्चित किया जा रहा है कि सेमिनार में भाग लेने वाले प्रतिभागियों को कोई असुविधा नहीं हो।