मधेपुरा/बिहार : बीएनएमयू अधिषद् का 19 वां वार्षिक अधिवेशन आगामी 21 फरवरी को विश्वविद्यालय प्रेक्षागृह में आयोजित होने जा रहा है। इसकी तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है।
गुरूवार को कुलपति प्रो डा अवध किशोर राय ने तैयारियों का जायजा लिया। उन्होंने बैठक में आने वाले सभी सदस्यों की सुविधाओं का ध्यान रखने का निर्देश दिया।
इस अवसर पर प्रभारी कुलसचिव डा कपिलदेव प्रसाद, वित्त पदाधिकारी डा एमएस पाठक, एनएसएस समन्वयक डा अशोक कुमार सिंह, पीआरओ डा सुधांशु शेखर आदि उपस्थित थे।
वहीँ दूसरी तरफ बीएनएमयू कुलपति प्रो डा अवध किशोर राय ने विश्वविद्यालय के सभी अंगीभूत एवं संबद्ध महाविद्यालय के प्रधानाचार्यों से अपील की है कि वे मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना पर विशेष ध्यान दें और यह सुनिश्चित करें कि इसमें हमारी शत प्रतिशत छात्राएं लाभान्वित हो सकें। किसी भी कारण से कोई भी सुयोग्य छात्रा लाभ लेने से वंचित न हो।
उन्होंने बताया कि 18 अप्रैल 2018 के बाद स्नातक उत्तीर्ण छात्राओं को बिहार सरकार 25 हजार रूपए देगी। इसके लिए सभी प्रधानाचार्य अपने महाविद्यालय के छात्राओं की सूची उनके एकाउंट नंबर एवं आधार नंबर के साथ अविलंब विश्वविद्यालय में जमा करा रहे हैं। यदि किसी छात्र का परीक्षाफल लंबित रहने के कारण 18 अप्रैल 2018 के बाद परीक्षाफल प्रकाशित हुआ हो, तो वैसी छात्रा की सूची भी तैयार कर विश्वविद्यालय भेजें। ऐसी छात्राओं को भी इस योजना का लाभ दिलाने का प्रयास किया जाएगा।
कुलपति ने सभी प्रधानाचार्यों को सख्त निर्देश दिया है कि मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना के लिए उपलब्ध कराए गए प्रपत्रों की त्रुटियांं दूर करें। वांछित प्रपत्र के सभी काॅलम अंग्रेजी में भरें। बैंक एकाउंट का विवरण आईएफएस कोर्ड सहित शुद्ध-शुद्ध भेजें। वांछित प्रपत्र में परीक्षाफल प्रकाशन की तिथि भी अंकित करें. साथ ही आगे के सत्रों के लिए पहले से सभी वांछित सूचनाएं निर्धारित फार्मेट में तैयार रखें।
मालूम हो कि गत दिनों शिक्षा विभाग में इस संबंध में बैठक आयोजित हुई थी, जिसमें बीएनएमयू के प्रयासों की सराहना की गई है. विश्वविद्यालय के 29 में से 25 महाविद्यालयों का डेटा शिक्षा विभाग में जमा हो कराया गया था। इसमें 22 का स्वीकृत हो चुका है।