मधेपुरा : प्राइवेट स्कूल एसोएिसशन, जिला इकाई का चुनाव संपन्न

Sark International School
Spread the news

अमित कुमार
उप संपादक

मधेपुरा/बिहार : प्राइवेट स्कूल एसोसियन का चुनाव जिला मुख्यालय स्थित कला भवन में सोमवार को संपन्न हो गया। सयोजक सह निर्वाची पदाधिकारी चिरामणि यादव ने बताया कि प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन के दूसरी बार निर्विरोध अध्यक्ष किशोर कुमार को बनाया गया।  जबकि सचिव चंद्रिका यादव बनी। इस टीम में उपाध्यक्ष नरेश भगत, कोषाध्यक्ष रविंद्र कुमार सिन्हा, प्रवक्ता मानव सिंह, मीडिया प्रभारी सुशील सैंडल, संगठन मंत्री मनोज कुमार, संयुक्त सचिव सुनील कुमार झा, नंदनी वर्णमाला, जवाहर रोहन मिश्रा निर्विरोध निर्वाचित हुए। संरक्षक मंडल में रविंद्र कुमार, अरविंद कुमार सिंह, गजेंद्र कुमार को नई जिम्मेदारी दी गई है।

नवनिर्वाचित अध्यक्ष किशोर कुमार ने कहा कि प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन पूरे जिले में गुणवत्ता पूर्वक शिक्षा देने की व्यवस्था रखी है। गरीब बच्चों के लिए विशेष व्यवस्था है। खिलाड़ियों के लिए मनोरंजन के लिए कई सुविधाएं निजी विद्यालय संघ द्वारा रखा गया है। जिले में शिक्षा का अस्तर बेहतर हो इसके लिए निजी विद्यालय एसोसियन कटिबद्ध है और कटिबद्ध रहेगा।

इस मौके पर जिले से काफी संख्या में शिक्षक शिक्षिकाएं मौजूद थे। सदर प्रखंड के प्रखंड अध्यक्ष, प्रखंड सचिव अपनी भागीदारी सुनिश्चित कर प्राइवेट स्कूल को गोरवान्ति करने का काम किया है। इसके लिए नवनिर्वाचित जिलाध्यक्ष ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया।

 अध्यक्ष किशोर कुमार ने कहा कि सितंबर को प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष समायल अहमद कार्यक्रम में शिरकत कर रहे हैं।  जिलाधिकारी नवदीप शुक्ला कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन करेंगे।  कार्यक्रम में पुलिस अधिक्षक, उप विकास आयुक्त, अनुमंडल पदाधिकारी, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यक्रम में शिरकत करेंगे।


Spread the news
Sark International School