मधेपुरा/बिहार : शिवकुमार प्रसाद यादव मेमोरियल ट्रस्ट के द्वारा शिवकुमार बाबू की 81 वीं जयंती मनाई गई। इस जयंती समारोह का उद्घाटन वरिष्ठ चिकित्सक डॉक्टर अरुण कुमार मंडल ने किया वहीँ कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ भूपेंद्र नारायण यादव मधेपुरी ने की। जयंती समारोह का उद्घाटन दीप प्रज्वलन के बाद उपस्थित लोगों ने शिवकुमार प्रसाद यादव के तैल चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर किया गया।
इस मौके पर प्रोफेसर श्यामल किशोर यादव, प्रोफेसर इंद्र नारायण यादव, प्रोफेसर विनय कुमार चौधरी, प्रोफेसर आलोक कुमार, प्रोफेसर शैलेंद्र कुमार, प्रोफेसर नरेश कुमार, प्रोफेसर अशोक कुमार, प्रोफेसर अरुण कुमार, प्रोफेसर सिद्धेश्वर कश्यप, धनंजय सिंह, दशरथ प्रसाद सिंह सहित अन्य लोग मौजूद रहे।
मौके पर उपस्थित सभी अतिथियों ने शिवकुमार बाबू के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर अपने विचार प्रकट करते हुए शिवकुमार बाबू की कर्तव्यनिष्ठा इमानदारी एवं शिक्षा के लिए प्रतिबद्धता पर विशेष चर्चा की। वही कार्यक्रम के मौके पर डॉक्टर शांति यादव को सम्मानित किया। साथ ही शिवकुमार बाबू की जयंती के अवसर पर सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया था जिसमें प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत भी किया गया।
मौके पर भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया जिसमें शिवाली ओमानंद आलोक रोशन, प्रोफेसर अरुण कुमार बच्चन, डॉक्टर रवि रंजन कुमार, प्रोफेसर रीता कुमारी की प्रस्तुति ने श्रोताओं को भाव विभोर कर दिया।
शिवकुमार प्रसाद यादव मेमोरियल ट्रस्ट के सचिव प्रोफेसर रीता कुमारी ने धन्यवाद ज्ञापित कर कार्यक्रम की समाप्ति की घोषणा की।
इस मौके पर चंद्रशेखर प्रसाद, किशोर कुमार, कौशल कुमारी, रीना, ट्रस्ट की अध्यक्ष करुणा कुमारी यादव, विवेकानंद, राजकुमार, डॉक्टर ओम प्रकाश, शंभू शरण सिंह, विकास कुमार, आनंद कुमार, आदित्य कुमार सहित अन्य लोग मौजूद रहे।