दरभंगा/बिहार : अलीगढ़ आई हॉस्पिटल के मशहूर नेत्र विशेषज्ञ डॉक्टर मोहम्मद आजम से वीवो हेल्थकेयर इंस्टीट्यूट के डायरेक्टर शाहिद अतहर ने मुलाकात किया।
इस अवसर पर डा आजम ने बताया के आज के माहौल में जिस तरह से प्रदूषण दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है एवं नई नई तरह के इलेक्ट्रॉनिक उपकरण मोबाइल, लैपटॉप इत्यादि का इस्तेमाल करने से आंखों पर तरह तरह के दबाव पर रहे हैं उससे बहुत कम समय में बीमारियों का सामना करना पड़ रहा है। जिससे आंखों की रोशनी धीमी होती जा रही है। इसके लिए आंखों का सही समय पर इलाज, सही तरह से देखभाल, सही तरह के चश्मे का उपयोग करना जरूरी हो गया है।
बुढ़ापे में आंखों में रोशनी का ना होना, रोशनी का कम होना, मोतियाबिंद का होना और नहीं दिखाई पड़ना जैसे बीमारियों से बचने के लिए लोगों को आंखों से संबंधित बीमारी और उसके इलाज की पूर्ण जानकारी होनी चाहिए। इसके लिए विजन टेक्नीशियन का कोर्स करके आप इसकी जानकारी हासिल कर सकते हैं। जिसको करके आप अपने समाज और मरीजों को आंखों से होने वाली बीमारी एवं परेशानी की जानकारी दे सकते हैं। इस कोर्स को करके बहुत कम पैसे एवं समय में रोजगार भी प्राप्त कर सकते हैं।
मिथिलांचल में वीवो हेल्थकेयर पैरामेडिकल इंस्टीट्यूट ने यहां के लोगों के लिए बहुत बड़ा काम किया है। डायरेक्टर शाहिद अतहर ने कहा कि इसके लिए मैं डॉक्टर मोहम्मद आजम का धन्यवाद देते हैं और आशा करते हैं कि विवो हेल्थकेयर पारामेडिकल इंस्टीट्यूट मिथिलांचल के लोगों के लिए वरदान साबित होगा।
डायरेक्टर शाहिद अतहर मिथिलांचल के मशहूर डॉक्टर मोहम्मद आजम को मुलाकात के दौरान विवो हेल्थकेयर पारामेडिकल इंस्टीट्यूट मे होने वाले सारे कोर्स की जानकारी दी और उनसे आग्रह किया कि आप अपना पूरा सहयोग दें। डॉक्टर मोहम्मद आजम ने कहा के मैं हर समय इंस्टीट्यूट के लिए उपलब्ध रहूंगा।