दरभंगा : जिलाधिकारी दरभंगा की अनूठी पहल, परीक्षा की तैयारी के लिए बच्चों के लिए खुला हेल्पलाईन

Sark International School
Spread the news

ज़ाहिद अनवर (राजु)/दरभंगा

दरभंगा/बिहार : जिलाधिकारी त्यागराजन एस एम ने अपने पूर्व पदस्थापन जिला नालंदा वाला एक प्रयोग यहाँ भी शुरू किया था। आज उन्होंने समाहरणालय के नियंत्रण कक्ष में फीता काटकर जिला परामर्श केंद्र तथा “हेलो टीचर” हेल्पलाइन का उद्घाटन किया।

Sark International School

इस हेल्पलाइन का नंबर 06272- 240024 है। यह हेल्पलाइन वर्तमान में चल रही इंटरमीडिएट परीक्षा तथा आगामी मैट्रिक परीक्षा के परीक्षार्थियों के सहायता हेतु लॉन्च की जा रही है। यह परामर्श केंद्र एक टेलीफोनिक सेवा है जिसमे शिक्षा विभाग द्वारा प्रत्येक दिन शिक्षक विषयवार प्रतिनियुक्त किये गए हैं। सोमवार को विज्ञान के लिए 6, मंगलवार को अंग्रेजी के लिए 2, बुधवार को गणित के लिए 2, गुरुवार को हिंदी के लिए 2, शुक्रवार को संस्कृत के लिए 2 एवं शनिवार को सामाजिक विज्ञान के लिए 2 शिक्षक हेल्पलाइन पर मौजूद रहेंगे।

हेल्पलाइन 10:30 बजे से 5 बजे तक कार्यरत रहेगा। ये शिक्षक कॉल करने वाले छात्र छात्राओं के प्रश्न का उत्तर देंगे ताकि छात्र छात्राओं को अपनी परीक्षा की तैयारी के अंतिम पड़ाव पर उठने वाले संशयों, प्रश्नों का उत्तर मिल सके एवं उन्हें परीक्षा हेतु यथासंभव टिप्स भी मिल सकें। इससे परीक्षार्थी हल्के मन से परीक्षा में भाग ले सकेंगे। यह जिलाधिकारी त्यागराजन एस एम की अनूठी सोंच है।


Spread the news
Sark International School