दरभंगा : जदयू की प्रमंडलीय स्तरीय सम्मेलन की तैयारी जोरो पर, युवा जदयू की बैठक में मौजूद थे कार्यकर्तागण

Spread the news

ज़ाहिद अनवर (राजु)/दरभंगा

दरभंगा/बिहार : आगामी 17 फरवरी को जदयू के प्रस्तावित प्रमंडलीय सम्मेलन की तैयारी में युवा जदयू सक्रिय भूमिका निभा रहा है। आज किलाघाट मुहल्ला स्थित सुशीला विवाह भवन में इसको लेकर युवा संगठन की बैठक जिलाध्यक्ष शहनाज मंजूर की अध्यक्षता में आहुत की गई।

जिसमें जिला जदयू प्रभारी विपिन सिंह ने कहा कि युवा पार्टी के रीढ़ होते हैं। जदयू के जिलाध्यक्ष सुनील भारती ने ज्यादा से ज्यादा संख्या में युवाओं को सम्मेलन में भाग लेने की अपील की। बैठक में दावा किया गया कि प्रत्येक पंचायत से युवा जदयू के साथी भाग लेंगे। बैठक में एजाज अख्तर खां रूमी, दीदार हुसैन चांद, दीपक कुमार सिन्हा, प्रदीप महतो, नवनीत सिंह, श्वेताब, राजेश्वर राणा, ख्वाजा फरीरूद्दीन, प्रभात झा, जाकिर हुसैन, विकास यादव, शेखर सुमन, गौरव राय, मो. सोएब, मो. शहनवाज, मुरारी महथा, हसीन अहमद, आकाश पासवान, शाहील अब्बासी, मो. नसीम, गणेश साह आदि उपस्थित थे।


Spread the news