दरभंगा : आर्केस्ट्रा के लिए आये दो लड़की और तीन लड़को को पुलिस ने लिया हिरासत में

Sark International School
Spread the news

सिंहवाड़ा से एस एम ज़ेया की रिपोर्ट

सिंहवाड़ा/दरभंगा/बिहार : प्रखंड क्षेत्र के पैगम्बरपुर गांव से सिंहवाड़ा पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर दो लड़की और तीन लड़कों को पकड़ कर अनुमंडलाधिकारी सदर दरभंगा के न्यायालय में भेज दिया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार कलकत्ता बेतिया की दो लड़की और वहीं के तीन लड़के गणेश पूजा के अवसर पर आर्केस्ट्रा करने भवानीपुर गांव आये हुए थे। इसी बीच दूरभाष पर किसी ने पुलिस को सूचना दी कि दो लड़की और तीन लड़का एक निजी मकान में है। थानाध्यक्ष सत्य प्रकाश झा ने त्वरित कारवाई करते हुए पैगम्बरपुर निवासी मो.नेयाज के घर से उन्हें हिरासत में लिया। पुलिस हिरासत में पकड़े गये लोगों ने बताया कि हमलोग आर्केस्ट्रा में काम करते हैं। पुलिस ने जब उनसे लाईसेंस की मांग की तो उन्होंने अनुपलब्धता बताई। इस बाबत पुलिस ने धारा 109 के तहत कारवाई करते हुए अनुमंडलाधिकारी सदर के न्यायालय में भेज दिया है।


Spread the news
Sark International School