दरभंगा/बिहार : भरतीय जनता पार्टी जिला इकाई द्वारा जिला अध्यक्ष हरि सहनी के अध्यक्षता मे और गणेश महथा के सयोजन मे विवेकानन्द चौक नाका नम्बर 03 पर प्रधानमंत्री स्व्च्छ्ता पखवारा कार्यकर्म के तहत साफ सफाई किया गया। इसके बाद नगर विधायक सह प्राकल्लन समिति के सभापति के द्वारा विवेकानन्द के प्रतिमा पर माल्यार्पण कर कहा की यह एक राजनीति मुक्त अभियान है और देशभक्ति से प्रेरित है। प्रत्येक व्यक्ति के लिए एक जिम्मेदारी भी है की महात्मा गांधी के सपना स्वच्छ भारत को पुरा करना है और यह तब पुरा होगा जब हर भरतीय नागरिक की भागीदारी होगी।
इसके पश्चात विधायक के आवास पर वरिष्ठ कार्यकर्ता की बैठक हुआ। जिसमे उप मुख्यमंत्री सुशील मोदी को बधाई एव साधूवाद दिया गया की बिहार के सभी मैडिकल और इंजीनियरिंग कॉलेज के नामांकन मे 50% सीट बिहारी के लिए आरक्षित रहेंगे।
जिला अध्यक्ष ने कहा की बिहार के हजारो छात्र दुसरे राज्य मे उच्च शिक्षा हेतू प्रत्येक वर्ष पलायन करते है जिससे उनके योग्यता से हम बंचित रह जाते थे। अब उनके योग्यता का उपयोग बिहार मे ही होगा और बिहार प्रगती के साथ आगे बढ़ेगा।
इस कार्यकम मे संजीव साह, अमलेश झा, मीना झा, लक्ष्मन झुन्झुन बाला, राजेश रंजन, मुकंद चौधरी, तनवीर हसन, राजू तिवारी, प्रमोद शरण शाहू, विजय चौधरी, मणिकांत मिश्र, राहुल पासवान, रत्नेश पासवान, विकाश चौधरी, संजीव गुप्ता, सन्तोष पासवान आदि थे।