वैशाली : इंटर की परीक्षा देने जा रही छात्रा की ट्रक से कुचल कर हुई दर्दनाक मौत

Spread the news

मो0 नदीम रब्बानी की रिपोर्ट

वैशाली/बिहार : वैशाली जिले के महुआ के जवाहर चौक पर हुई सड़क दुर्घटना में इंटर की परीक्षा देने जा रहे छात्रा की एक ट्रक से कुचलकर हुई दर्दनाक मौत। छात्रा तलेवर पासवान की पुत्री सीमा कुमारी उम्र 17 वर्ष बताई जाती है।

Sark International School

पातेपुर प्रखंड के चैनपुर नौआचक के रहने वाली थी और महुआ के संत जॉन्स अकैडमी में परीक्षा देने जा रही थी, इसी दौरान एक सोलह चकके वाली ट्रक के चपेट में आने से मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। वही मृतक सिमा को पहुचाने जा रहा युवक भाई चंदन पासवान भी गम्भीर रूप से घायल हो गया जिसका इलाज अनुमंडल अस्पताल महुआ मे इलाज के बाद बेहतर इलाज के लिए डॉक्टरों ने पीएमसीएच रेफर कर दिया। लेकिन इलाज के दौरान ही छात्रा की मौत हो गई।

आक्रोशित लोगों ने छात्रा के शव के साथ महुआ हजीपुर मुख्यमार्ग को पास जाम कर दिया, जिसके कारण आवागवन बुरी तरह प्रभावित हो गया । मौके पर पोलिस पहुच कर जांच प्रताल में जुट गई है । परिजन मुआवजा की राशि की मांग कर रहे हैं। खबर लिखने तक जाम जारी था।


Spread the news