
संवाददाता
ताजपुर, समस्तीपुर
समस्तीपुर/बिहार : उजियारपुर लोकसभा स्तरीय राष्ट्रीय लोक समता पार्टी कार्यकर्ताओं की बैठक गंगापुर स्थित एक होटल परिसर में जिला अध्यक्ष अनंत कुशवाहा की अध्यक्षता में सोमवार को किया गया। जिसमे जिले के सक्रिय पार्टी के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने भाग लिया। बैठक को सम्बोधित करते हुए राष्ट्रीय सचिव शशांक परिदर्शी ने कहा कि आगामी 2 मार्च को सरयरंजन कॉलेज के मैदान में उजियारपुर लोकसभा स्तरीय सम्मेलन होना है।
उक्त सम्मेलन को सफल बनाने को लेकर कार्यकर्ताओ से पंचायत स्तर पर लोगो से सम्पर्क स्थापित कर 50 हजार लोगो को जुटाने का लक्ष्य रखा गया। पंचायत स्तर पर लोगो से जनसम्पर्क स्थापित कर लोगो को आने का आग्रह करेंगे साथ ही प्रत्येक बूथ पर 10 सदस्यीय बूथ कमिटी बनाना है। इस सम्मेलन का उद्घाटन पूर्व केंद्रीय मंत्री सह रालोसपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा करेंगे और वक्ताओं ने कहा की इस पार्टी को आने बाले चुनाव मे तन मन धन से सक्रिय रहकर महागठबंधन के जो भी उमीदवार होगा उसको जिताने के लिए तत्पर रहे ।
बैठक को सम्बोधित करने वालों में वरीय नेता बिनोद चौधरी निषाद, अजित चौधरी, बेलाल राजा, रामदयालु महतो, ई मनोज कुमार, उमेश कुशवाहा, आदित्य ठाकुर, रामसेवक सिंह, स्वीटी प्रिया, सुनीता शर्मा, अविलाश कुमार मीतू, अरबिंद कुमार, विवेकानंद राय, सीताराम महतो, बिजय गुप्ता, संजय कुशवाहा, रामकरण चौधरी, रणधीर चौधरी, अभय कुशवाहा, अरविंद कुमार, कमलेश कमल, प्रमोद कुमार सिंह, राजेश विद्यार्थी, मनोज कुमार, राजकुमार सिंह, मुकेश कुमार, महेंद्र सिंह, लालबाबू महतो, अरविंद कुशवाहा, प्रेमचंद महतो, संतोष कुमार, शिवनारायण महतो, अशोक महतो, रंजीत कुमार, जगरनाथ राय, संजय कुशवाहा, देवव्रत कुशवाहा, अमरेश महतो, राजीव कुशवाहा, दिलीप चौधरी, संजय ठाकुर, विष्णुदेव सिंह, संजीत कुमार, लालबाबू सिंह, कमलेश कुशवाहा, रामबिनोद पासवान, नीरज गुप्ता, रंजीत कुमार, धनेश्वर सिंह आदि थे।