मुजफ्फरपुर/बिहार : प्रत्येक महत्वपूर्ण आयाम हेतु डेडलाइन निर्धारित कर उसकी एडवांस प्लानिंग कर उसका ससमय क्रियान्वयन कराना सभी कोषांगों का दायित्व होगा। अपने अपने कोषांगों का नियमित बैठक कराते हुए उसकी कार्यवाही उपलब्ध करवाए।
उक्त आशय का निर्देश जिलाधिकारी ने लोकसभा आम निर्वाचन से संबंधित विभिन कोषांगों के नोडल पदाधिकारियों की बैठक में दी। उन्होंने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग सभी कार्यो को गंभीरता से ले रहा है। एक भी चूक होने पर चाहे कोई भी हो कार्रवाई होनी तय है। उन्होंने कहा कि हमारा उद्देश्य है फ्री, फेयर और स्मूद चुनाव कराना। उन्होंने कहा कि इस बार चुनाव में सभी मतदान केंद्रों पर वी वी पैट का प्रयोग होगा। इस हेतु स्वीप के तरफ से और अधिक प्रचार प्रसार हो । कहा कि ई वी एम/वी वी पैट की कार्य प्रणाली और इसके माध्यम से वोटिंग प्रक्रिया की जानकारी आम नागरिकों को दी जाय ताकि मतदाता जागरूक हो सके औऱ मतदान उनके लिए सुगम बने।
वही कार्मिक कोषांग की धीमी प्रगति पर जिलाधिकारी ने नारजगी प्रकट की और निर्देश दिया कि चुनाव कार्य मे लगाये जाने वाले कर्मियों का अविलंब शत-प्रतिशत डाटा बेस तैयार करे।उन्होंने स्पष्ट लहजे में कहा कि इस संबंध में किसी भी तरह की कोताही पर सख्त कार्रवाई होगी।
बैठक में वाहन कोषांग, मीडिया, एम सी एम सी, पी डब्लू डी, स्वीप, सामग्री, प्रशिक्षण, ई वी एम/वी वी पैट कोषांग, प्रेक्षक कोषांग सहित सभी कोषांगों की समीक्षा की गई और आवश्यक निर्देश दिया गया। बैठक में उप विकास आयुक्त सहित सभी कोषांगों के नोडल पदाधिकारी उपस्थित थे।