दरभंगा : एक बड़ा सवाल की चुनाव आते ही लूट, चोरी और डाका जैसी घटनाएं आखिर क्यों बढ़ जाती है?

Sark International School
Spread the news

गयासुद्दीन मुखिया की रिपोर्ट

बेनीपुर/दरभंगा/बिहार : चुनाव आते ही चोरी, लूट, डाका और छिनतई की संख्या आखिर क्यों बढ़ जाती है, ये एक बड़ा सवाल है जिसका जवाब लोगो को समझ मे तो आता है लेकिन खुलकर कह नही पाते है। इन सारी घटनाओं के कांडों का उद्भेदन करना पुलिस के लिए एक बड़ी चुनौती बन जाती है।

Sark International School

लोकसभा चुनाव नजदीक है और ये तमाम घटनाएं लगातार ज़िला में हो रही है। ताज़ा घटना प्रखंड के बहेड़ा थाना क्षेत्र के जयंतीपुर दाथ चौक से जुड़ी है जहाँ गणेश ज्वेलर्स में बीती रात अज्ञात चोरों ने दुकान का ताला तोड़कर एक लाख की जेवरात चुरा लिया। इस घटना के विरूद्ध सोना चांदी विक्रेता बहेड़ा निवासी सुबोध प्रसाद ने इसकी सूचना बहेड़ा थाना को दिया।

उन्होंने कहा कि चोरों ने दुकान के पीछे का दरवाजे का ताला तोड़कर अंदर प्रवेश किया तथा लॉकर को तोड़कर उसमें रखे एक किलो चांदी के जेवरात तथा कुछ सोने की गहने जिसकी कीमत लगभग एक लाख रुपये होगा, को चुरा लिया।

इस संबंध में पूछने पर थाना अध्यक्ष शशिकांत सिन्हा ने घटना की पुष्टि करते हुए कहा है कि मौखिक सूचना पर घटनास्थल की जांच की गई है पर अभी तक किसी तरह की आवेदन नहीं मिला है। आवेदन मिलने पर मामला दर्ज कर आगे की कारवाई की जाएगी।


Spread the news
Sark International School