दरभंगा : नशेड़ी सहित 03 लीटर कच्ची शराब बनाने वाली साम्रगी के साथ माता, पिता और पुत्र को रंगे हाथ किया गिरफ्तार

Sark International School
Spread the news

मनीगाछी से पंकज कुमार की रिपोर्ट

मनीगाछी/दरभंगा/बिहार : मनीगाछी थाना से लगभग एक किलोमीटर दूर तारी दुकान की आड़ में घर में बना रहे कच्ची महुआ शराब बनाने की सारी सामग्री के साथ अशर्फी महतो के पुत्र जगदीश महतो 55 वर्ष, उनकी पत्नी प्रमिला देवी 50 वर्ष व उनके पुत्र पवन महतो 30 वर्ष को कच्ची शराब बनाते हुए वक्त रंगे हाथ धर दबोचे गए।

Sark International School

शनिवार को देर रात थानाध्यक्ष रंजीत कुमार के नेतृत्व में एएसआई कन्हैया कुमार सिंह, सुभाष यादव सहित पुलिस बल के साथ गस्ती के दौरान रेलवे स्टेशन के पास बीच सड़क पर खड़े टाटा 407 BR 07G 8294 जो एक जनवितरण प्रणाली डोर स्टेप डिलेवरी पीकअप वैन चालक ब्रह्मपुरा गाँव निवासी शिवशंकर सिंह के पुत्र रामअशीष सिंह 35 वर्ष खड़ा कर दारू पीकर हंगामा कर रहा था।

इनसे पूछताछ के आधार पर पुलिस ने सड़क के किनारे तारी दुकान के घर में छापेमारी की गई। इस दौरान कच्चा महुआ शराब के बनाने में उपकरण समान, बर्तन, बोतल में चुवाया हुआ शराब, पाईप और 03 लीटर शराब के साथ घर के तीन लोगों को रंगे हाथ पकड़ा गया। महिला सहित तीन को तत्काल हिरासत में लिया गया। उन पर मामला 19/19 दर्ज कर जेल भेज दिया गया है।

वही शराब पीकर हंगामा कर रहे चालक रामअशीष सिंह को ईलाज के लिए मनीगाछी पीएचसी केन्द्र में भर्ती कराया जहाँ डाक्टर ने गंभीर हालत देखकर दरभंगा रेफरल डीएमसीएच भेज दिया गया है। और उन पर भी मामला 18/19 दर्ज कर पिकअप वैन को कब्जा में रखा गया है।


Spread the news
Sark International School