मधेपुरा/बिहार : जिला मुख्यालय में रविवार को लोगों ने विद्या, कला व संगीत की देवी मां सरस्वती की पूजा अर्चना भक्ति भाव पूर्वक की. वरदे वीणावादिनी, वरदे वीणावादिनी के उच्चारणों से पूरा शहर भक्तिमय हो उठा। लोगों ने अहले सुबह नहा धोकर अपने-अपने घरों में मां सरस्वती की प्रतिमा स्थापित कर और चित्र रख कर पूजा अर्चना की। वहीं छात्रों ने अपने-अपने विद्यालयों में मां सरस्वती की प्रतिमा स्थापित कर पूजा अर्चना की।
विभिन्न सरस्वती पूजा समितियों के सदस्यों ने रंग-बिरंगे व आकर्षक पंडाल बना कर तथा बेहतर साज सज्जा कर मां सरस्वती की पूजा अर्चना की और मां सरस्वती को प्रसाद के रूप में अनार, गाजर, मिश्रीकंद, बेर, सेब, केला, नारंगी, अंगूर, बूंनिया का प्रसाद भोग लगाया गया। साथ ही आम का मंजर व मोर का पंख भी चढ़ाया गया। पूजा अर्चना के पश्चात श्रद्धालुओं ने मां सरस्वती से अपने तथा परिजनों के लिए बुद्धि और समुचित ज्ञान देने के लिए प्रार्थना की।
शहर के सभी सरकारी एवं गैर सरकारी विद्यालय, कोचिंग संस्थानों में पूजा अर्चना की गई, जहाँ एक से बढ़ एक भव्य व आकर्षक पंडाल बनाया गया है तथा बेहतरीन रौशनी व साज सज्जा की व्यवस्था की गयी है। पूजा के दौरान विभिन्न स्थल पर पुलिस के जवान गश्त करते देखे गए। माँ सरस्वती की मंत्रोच्चार से पूरा वातावरण गुंजायमान होने लगा। सभी विद्यार्थियों में हर्षोउल्लास दिखा, इस दौरान पूजा पंडालों में छात्र-छात्राओं की लंबी-लंबी कतार देखी गई।