समस्तीपुर : बड़े हर्षोउल्लास एवं शांतिपूर्ण से माँ सरस्वती की पूजा अर्चना की गयी

Spread the news

अब्दुल कादिर
संवाददाता
ताजपुर, समस्तीपुर

ताजपुर/समस्तीपुर/बिहार : वसंत पंचमी के दिन विद्या की देवी मां सरस्वती की आराधना पूरे ताजपुर प्रखण्ड एवं आसपास के क्षेत्र में बड़े ही आस्था और विश्वास के साथ शांतिपूर्ण तरीके से मनाई गयी। ताजपुर के विभिन्न निजी स्थानों एवं विद्यालयों में व कोचिंग सेंटर विद्या की देवी वीणावादिनी मां सरस्वती की प्रतिमा स्थापित कर पूजा सम्पन्न की गयी।

विज्ञापन

वहीं ताजपुर डाक बंगला रोड स्थित एक निजी स्कूल में पुजा अर्चना के बाद बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस सांस्कृतिक प्रोग्राम में बच्चों का कला को देख कर उपस्थित लोगों का दिल जीत लिया। इस सांस्कृतिक कार्यक्रम में बच्चों को स्कूल की तरफ से इनाम से पुरस्कृत किया गया। मां सरस्वती को समर्पित इस पावन पर्व पर लोग पूजा करते हुए विद्दा और बुद्धि की अधिष्ठात्री देवी माँ सरस्वती से मन में सकारात्मकता का दीप प्रज्वलित कर सत्य, धर्म और अहिंसा के मार्ग पर चलने के लिए माँ से वरदान मांगा।


Spread the news