मुजफ्फरपुर/बिहार : आगामी 24 एवं 25 सितंबर को युवा महोत्सव का आयोजन आमरपाल ऑडिटोरियम जुब्बा सहनी पाकॅ मे किया जाएगा।
उक्त आशय की जानकारी डी पीआरओ कमल सिंह ने अपने पत्रांक-55 दिनांक 18 09 18 के द्वारा एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर दी हे। उन्होंने आगे लिखा है कि उक्त युवा महोत्सव में विभिन्न विधाओं में माहिर कलाकार अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे।
मालूम हो कि 15 वषॅ से 35 वषॅ तक के कलाकार इस प्रतियोगिता मे भाग लेंगे। भाग लेने वाले कलाकार जिला जन सम्पर्क कार्यालय में आवेदन देकर अपना-अपना पंजीकरण करा सकते है जिस की अंतिम तारीख 22 सितंबर है। इस सम्बंध मे बताया गया है कि पंजीकृत कलाकार ही महतसव मे भाग लेसकते है ।
मालूम हो कि विभिन्न विधओं में चयनित कलाकारों को राज्य स्तरीय युवा महोत्सव में भाग लेने का मौका मिलेगा। युवा महोत्सव मे चित्रकला, हस्त शिल्प, मूर्ति कला, लोक गाथा, शास्त्रीय नृत्य, समूह लोकगीत, सुगम संगीत एवं शास्त्रीय वादन तथा गायन आदि विधाओं में भाग लिया जा सकता है।