मुजफ्फरपुर/बिहार : जिला परिषद् सभागार में मुहर्रम पर्व को शांति एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाने को लेकर जिला पदाधिकारी मोहम्मद सोहैल की अध्यक्षता मे शांति समिति की बैठक का आयोजन किया गया। जहाँ जिलाधिकारी ने जिला स्तरीय शांति समिति के उपस्थिति सदस्यों को सम्बोधित करते हुए कहा कि सभी लोगों का प्रशासन के साथ सकारात्मक सहयोग के कारण पूर्व मे भी आयोजित सभी त्योहार शांति पूणॅ एव सौहार्दपूर्ण वातावरण मे मनाऐ गऐ है।
उन्होंने भरोसा जताया कि आने वाले त्योहार भी आपसी समन्वय से सौहार्दपूर्ण वातावरण मे आयोजित किऐ जाऐंगे। उन्होंने कहा कि त्योहारों के अवसर पर विधि व्यवस्था को लेकर सभी प्रशासनिक तैयारी मुकम्मल कर ली गई है।
बैठक में जिलाधिकारी एवं वरीय पुलिस अधीक्षक के द्वारा पूजा पंडाल एवं मुहर्रम जुलूस को लेकर सम्बंधित थाना के माध्यम से अनिवार्य रूप से लाईसेंस प्राप्त करने को कहा गया है। साथ यह भी बताया गया कि लाउडस्पीकर का उपयोग प्रातः6 बजे से लेकर राति के 10 बजे तक ही करने की अनुमति होगी। 275 स्थानो पर सशस्त्र बल एवं पुलिस पदाधिकारी एव दंडाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गई है।
सम्पूर्ण विधि व्यवस्था हेतु वरीय प्रभारी पदाधिकारी उज्ज्वल कुमार, उपविकास आयुक्त एवं पुलिस अधीक्षक नगर उपेंद्र नाथ वर्मा को जिम्मेदारी सौंपी गई। वहीँ पी आई आर मे विधि व्यवस्था बनाए रखने के लिए जिला नियंत्रण कक्ष की स्थापना की गई है। जिसका दूरभाष नम्बर 0621 _2212377 /2216275 है।
इस अवसर पर मुख्य रूप से वरीय पुलिस अधीक्षक हर प्रीत कौर, अनुमंडल पदाधिकारी पूर्वी कुन्दन कुमार, अनुमंडल पदाधीकारी जे प्रिय दर्शनी एवं एस पी अभियान, डी पी आर ओ कमल सिंह सहित सभी एस एच ओ उपस्थित थे ।