दरभंगा : बसंत पंचमी के अवसर पर केंद्र सरकार ने दरभंगा को दिया उपहार, लोगों मे खुशी

Sark International School
Spread the news

ज़ाहिद  अनवर (राजु)
उप संपादक

दरभंगा/बिहार : बसंत पंचमी के मौके पर आज दरभंगा ज़िला को केंद्र सरकार की ओर से तारामंडल के रूप में एक उपहार स्वरूप मिला।

इसका उद्घाटन केन्द्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने करते हुए कहा कि 2017-18 के दौरान राज्य संचयी निर्यात 65 करोड़ रूपये में 3.02 करोड़ का आईटी निर्यात करके बिहार देश के आईटी मानचित्र में लाने में सहायक हुआ है। इससे रोजगार के अवसरों और राज्य के अर्थव्यवस्था में काफी विकास हुआ है।

Sark International School

उन्होंने कहा कि दरभंगा में आने वाली एसटीपीआई केन्द्र आईटी आईटीइएस इकाईयों के लिए एक निर्यात साधन केन्द्र के रूप में कार्य करेगा। इस क्षेत्र के आईटी शिक्षित लोगों के लिए प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रोजगार के अवसर पैदा करने के लिए नया केन्द्र 24 महीने के भीतर शुरू हो जाएगा। कार्यक्रम का आयोजन दरभंगा चिकित्सा महाविद्यालय अस्पताल के ऑडोटोरियम में तारामंडल और एसटीपीआई केन्द्र का रिमोट द्वारा शिलान्यास करने के पश्चात कार्यक्रम को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि एसटीपीआई केन्द्र न सिर्फ टेक्नोलॉजी से जुड़े नौजवानों को हुनर सिखाएगा, बल्कि रोजगार भी उपलब्ध कराएगा।

विज्ञापन

उन्होंने कहा कि एसटीपीआई देश के आईटी, आईटीइएस निर्यात को बढ़ावा देने के लिए विशिष्ट उद्देश्य से एसटीपी और इएसटीपी के तहत एकल खिड़की नियामक सेवाएं स्टार्टअप और कम्पनियों और युवा उद्यमियों के लिए प्लग एण्ड प्ले इन्क्युवेशन सुविधाएं तथा अपत टीए आईटी, आईटीइएस निर्यात के लिए हाई स्पीड डाटा संचार सेवा प्रदान करता है। उन्होंने कहा कि एसटीपीआई के प्रयास से इस तरह के अभिनव मॉडल की शुरूआत राज्य में रोजगार व व्यवसाय में उद्यमशीलता के लक्ष्य को प्राप्त करने में तेजी लाएगी। मिथिला जैसे क्षेत्र में सॉफ्टवेयर और सेवाओं के निर्यात को बढ़ावा देकर देश के एकल राष्ट्रीय योजना में अहम योगदान देगा। उन्होंने आश्वस्त किया कि बिहार और दरभंगा के विकास में वह हर संभव मदद करेंगे।

इस मौके पर राज्य के उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने कहा कि दरभंगा में स्थापित होने वाला तारामंडल देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की देन है कि वह शुरू से ही टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में देश को अग्रणी देखना चाहते हैं। उन्होंने आईटी टेक्नोलॉजी पर विचार व्यक्त करते हुए कहा कि देश तेजी से विकास कर रहा है। 130 करोड़ की आबादी में 121 करोड़ लोग मोबाईल फोन इस्तेमाल कर रहे हैं। वहीं 123 करोड़ लोगों को आधार से जोर दिया गया है, यही टेक्नोलॉजी की देन है।

इस मौके पर विधायक संजय सरावगी, जीवेश मिश्रा, विधान पार्षद, डॉ. दिलीप कुमार चौधरी, सुनील सिंह, अर्जुन सहनी, प्रदेश भाजपा उपाध्यक्ष गोपालजी ठाकुर, एसटीपीआई के महानिदेशक ओंकार राय, निदेशक मानस पांडा आदि उपस्थित थे।


Spread the news
Sark International School