नालंदा/बिहार : जिले में आए दिन सड़क दुर्घटना की की वारदात देखने को मिलता रहता है, और इन घटनाओं में लोगों की जाने भी जा रही है ।
ताजा घटना बिहार शरीफ के लहरी थाना अंतर्गत घटी, बाताया जाता है कि लहरी थाना अंतर्गत कांटा पर अनियंत्रित एक ट्रक ने साइकिल सवार को कुचल दिया। जिस से साइकिल सवार की दर्दनाक मौत घटनास्थल पर ही हो गई।
यह घटना रात्रि के 11:00 बजे की है । बताया जाता है कि हाफिज मोहम्मद जुबैर आलम पिता स्वर्गीय नूर मोहम्मद, मोहल्ला गगन दीवान, थाना लहरी, भैसासुर स्थित अपनी दुकान बंद करके घर की ओर जा रहे थे कि अचानक कांटा के पास अनियंत्रित ट्रक ने कुचल डाला और मौके पर मौत हो गई । घटना को अंजाम देने के बाद तेज रफ्तार से भाग रही ट्रक को दीपनगर पुलिस के सहयोग से ड्राइवर समेत दबोच लिया गया और ड्राइवर मोहम्मद पप्पू पिता कल्लू मियां , गगन दीवान को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया और गाड़ी को जब्तकर लिया।
इस घटना से मृतक के घर वालों का रो रो कर बुरा हाल है ।थाने में इस घटना की प्राथमिकी दर्ज की गई है।