उदा चौक से मधुबन होते हुए महुआ गाछी एसएच 58 तक जाने वाली सड़क हल्की बारिश होते हो गई बदहाल
जदयू विधायक के गांव में जर्जर सड़क को ट्रैक्टर से जोत कर धान रोप पर ग्रामीणों ने जताया गया था विरोध
स्थानीय लोगों का कहना है कि हम लोगों को पता नहीं चल रहा है कि सड़क में कीचड़ है या कीचड़ में सड़क है?
उदाकिशुनगंज/मधेपुरा/बिहार : उदा चौक से मधुबन होते हुए महुआ गाछी एसएच 58 तक जाने वाली आरयु विभाग की मुख्य सड़क पर जदयू विधायक निरंजन मेहता के गांव मधुबन के वार्ड 5 और वार्ड 6 में हल्की बारिश होने के कारण सड़क कीचड़ में तब्दील हो जाने की वजह से पैदल चलने लायक भी स्थिति नहीं रही है। नतीजा मधुबन पंचायत के 2 वार्डों के करीब 2000 लोगों का आवागमन बिल्कुल ही बाधित हो गया है।
ज्ञात हो कि बारिश के महीने 5 अगस्त 2018 को ग्रामीणों ने गुस्से में आकर व्यवस्था के खिलाफ विरोध जताते हुए ट्रैक्टर से कीचड़ वाले हिस्से में जुताई कर दी, इसके बाद मिट्टी को चोरस कर उसमें धान रोप दिया था। ग्रामीणों का कहना था कि इससे खराब स्थिति और क्या हो सकती है कि हमारे गांव में विधायक के रहते सड़क पैदल चलने लायक भी नहीं रहती है।
परीक्षा में शामिल होने कई बाइक चालक तो जबरन सड़क पर सफर करने की वजह से गिरकर चोटिल हो रहे हैं परीक्षार्थी का शरीर कीचड मय हो रहा है। खराब सड़क की वजह से स्थानीय लोगों और राहगीरों को आवागमन में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। गांव की प्रसूता बहू बेटियों को खराब सड़क के कारण प्रसव वेदना होने पर ले जाने में परेशानी और भी बढ़ जाती है। दूसरी और सड़क से किसी वाहन के गुजरते समय अगर कोई राहगीर गुजर रहा होता है तो कीचड़ से उसका पूरा शरीर गंदा हो जाता है।
मालूम हो कि इस मार्ग से मधुबन की टिनटेंगा गंगोरा सहित एक दर्जन गांव के लोगों का आवागमन ब्लॉक मुख्यालय तक होता है। स्थानीय लोगों का कहना है कि हम लोगों को यह नहीं पता चल रहा है कि सड़क पर कीचड़ है या कीचड़ में सड़क है। हालांकि विधायक निरंजन कुमार मेहता ने उस समय बताया था कि सड़क का डीपीआर तैयार हो गया है, जल्द ही निविदा की प्रक्रिया पूर्ण की जाएगी और सड़क निर्माण कार्य शुरू किया जाएगा। पर अब तक सड़क निर्माण कार्य प्रारंभ नहीं किया गया है। जिससे स्थानीय ग्रामीणों और राहगीरों में काफी आक्रोश व्याप्त है।